Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Araria: पत्रकार की हत्या पर भड़का विपक्ष चिराग बोले- इसके लिए CM जिम्मेदार


पटना, । बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में शुक्रवार की सुबह दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या के लिए लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के सुप्रीमो व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

चिराग पासवान ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अपराध किसी भी तरह का हो रहा हो, इसका अर्थ यह नहीं है कि आपका अपराध, अपराध नहीं है।

चिराग ने अररिया में पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार के उस बयान को लेकर पलटवार करते हुए यह बात कही, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि आंकड़े देखें तो बिहार में अपराध सबसे कम है।

चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप आंकड़ों पर मत जाइए। उस पुलिस अधिकारी के घर जाकर उसके परिवार को आंकड़े बताइए, जिन्होंने अपने इकलौते कमाने वाले को खो दिया है। सीएम उस पत्रकार के घर जाकर परिवार को आंकड़े दिखाएं, जिसकी हत्या हुई है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बता दें कि शुक्रवार सुबह अररिया में दैनिक जागरण के संवाद सूत्र विमल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। विमल के सीने पर गोली मारी गई है।

सीने पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। चार वर्ष पहले उनके छोटे भाई कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भाई की हत्या के मामले में फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पत्रकार विमल इस मामले में इकलौते गवाह थे। फिलहाल विमल की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है।

घमंडिया सरकार में लोकतंत्र खतरे में : सम्राट चौधरी

बिहार में भाजपा जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने अररिया में पत्रकार की हत्या के मामले पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कल तक अपराधी को चिंता होती थी। जब से यह घमंडिया गठबंधन और महागठबंधन की सरकार बनी है, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जी के नेतृत्व में, तब से पुलिस वाले मारे जा रहे हैं और अब पत्रकार भी मारे जा रहे हैं।

बिहार में लोकतंत्र पूरी तरह खतरे में है। बिहार में लोकतंत्र समाप्त हो गया है। पत्रकार मारे जाएंगे, पुलिस वाले मारे जाएंगे और अपराधी सरेआम घूमते रहेंगे, ये नीतीश कुमार की सरकार है।