Latest News पटना बिहार

Arrah News: आरा में 97 करोड़ से बना ROB, नितिन गडकरी और आरके सिंह आज करेंगे उद्घाटन


  1. पूर्वी रेलवे गुमटी के फाटक पर चार जून, 2017 को रेलवे ओवरब्रिज (ROB) की नींव रखी गई थी. पुल के निर्माण को 18 महीने की अवधि में बनाने को कहा गया था, लेकिन इसे बनाने में चार साल से अधिक समय लग गया.

आराः दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर शनिवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पूर्वी गुमटी के पास बने रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. ओवरब्रिज का उद्घाटन होने के बाद आरके सिंह आरा जंक्शन पर निर्माणाधीन चार नंबर रेलवे प्लेटफॉर्म का जायजा लेंगे. इस ओवरब्रिज के बनने से आरा और आसपास के 180 से अधिक पंचायतों के लोगों को इससे राहत मिलेगा.

पुल बनाने में लगा 4 से साल से अधिक समय

पूर्वी रेलवे गुमटी के फाटक पर चार जून, 2017 को रेलवे ओवरब्रिज (ROB) की नींव रखी गई थी. इस ओवरब्रिज से लोगों को रेल फाटक पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल गई है. पुल के निर्माण को 18 महीने की अवधि में बनाने को कहा गया था, लेकिन इसे बनाने में चार साल से अधिक समय लग गया. पुल की लंबाई 1.6 किमी है. आरओबी के निर्माता कंपनी और एनएचएआई (NHAI) के इंजीनियर्स आरा जंक्शन पर उद्घाटन की तैयारियों में सुबह से शनिवार को जुटे दिखे.

गुमटी के बंद रहने से बिगड़ जाते थे हालात

दरअसल, पूर्वी गुमटी के रेलवे फाटक के अक्सर बंद रहने से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. खास तौर पर मरीज, शवयात्रा, प्रसव और आपातकालीन सेवाओं के दौरान पूर्वी गुमटी पर फाटक बंद होने से हालात काफी बिगड़ जाते थे. रेलवे लाइन की दूसरी ओर रहने वाली शहर की आधी आबादी को काफी राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर शहर में उद्घाटन को लेकर जो भी पोस्टर बैनर लगाए गए हैं उसमें कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं है इससे जेडीयू के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.