Latest News खेल

Ashes 2023: Edgbaston में जीत के बाद गरजे Cummins, मैच पूरी तरह से हमारी पकड़ में था


नई दिल्ली, । ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में पहले एशेज में जीत दर्ज की। मैच के बाद सेरेमनी में बात करते हुए कप्तान कमिंस ने कहा कि पांचवे दिन जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तब भी टीम के पास जीत दर्ज करने का अच्छा मौका था। कमिंस जब मैदान पर आए तो ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 3 विकेट हाथ में रहते हुए 72 रन की जरूरत थी।  

कमिंस ने नाथन के साथ खेली बेहतरीन पारी-

कमिंस के मैदान पर आते ही टीम ने एलेक्स कैरी का विकेट खे दिया, जिन्हें जो रूट ने अपनी ही गेंद पर जबरदस्त कैच से आउट किया। इस बीच कप्तान कमिंस ने धैर्य रखते हुए 73 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन की नाबाद पारी खेली। नाथन लियोन के साथ मिलकर 55 रनों की पार्टनरशिप करके टीम कड़े मुकाबले वाले मैच में जीत दिलाई।

दोनों टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया-

कमिंस ने 2021 के अंत से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। कमिंस ने कहा कि ज्यादा परेशान करने वाली पिच नहीं था। मुझे लगा कि मैच हमारे हाथ में था। मैच में कई उतार-चढ़ाव आए और दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन अंत में जीत ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आई। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों ने अपने स्टाइल से मैच को खेलने की कोशिश की और यही एशेज सीरीज की खूबसूरती है।

कप्तान ने उस्मान ख्वाजा की तारीफ की-

दोनों टीमें अपने पूरे प्रयास से सीरीज को जीतने की कोशिश करेंगी। कमिंस ने उस्मान ख्वाजा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से वह काफी अच्छा खेल रहे हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी अपनी भूमिका निभाने की कोशिश की।