नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। क्या भारतीय टीम अगले साल एशिया कप (Asia Cup 2023) खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी? इस सवाल का जवाब मंगलवार को मिल गया। भारतीय टीम अगले साल एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी है। हालांकि जय शाह ने यह भी बताया कि भारतीय टीम एशिया कप का मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए तैयार है।
बता दें कि साल 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान की टीम करने वाली है। भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय मुकाबला साल 2012-13 में खेला था। इसके बाद दोनों टीमें एशिया कप या आइसीसी टूर्नामेंट में ही भिड़े हैं।
न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की पेशकश की जाएगी: जय शाह
मंगलवार यानी 18 अक्टूबर को मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम बैठक के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया है। बीसीसीआई अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने की मांग करने वाला है। बीसीसीआई के सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, ‘एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की पेशकश की जाएगी और हमने फैसला किया है कि हम यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगे।’
बीसीसीआइ के अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना बैठक (AGM) में इस बात पर आधिकारिक रूप से मुहर लग गई कि रोजर बिन्नी बीसीसीआइ के नए अध्यक्ष बन गए हैं। वह बीसीसीआइ के 36वें अध्यक्ष हैं। वह भारत के पूर्व कप्तान और प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली की जगह लेंगे। इससे पहले हुए नॉमिनेशन में ही इस बात पर फैसला हो गया था क्योंकि किसी भी पद के लिए कोई विरोध में नहीं था। इस पर बस मुहर लगनी बाकी थी।
बताते चलें कि 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला होने जा रहा है। बता दें कि इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।