Latest News खेल

Asia Cup: KL Rahul की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें


नई दिल्ली, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आगाज में 24 घंटों का समय बाकी रहता है। ओपनिंग मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाना है।

जबकि भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 2 सितंबर से करेगी। इस बीच भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कोच द्रविड़ ने बताया है कि केएल राहुल शुरुआती दो मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगें। केएल राहुल के दो मैचों से बाहर होने के बाद टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है।

BCCI ने भी ट्वीट कर KL Rahul की फिटनेस पर दिया अपडेट

दरअसल, एशिया कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है। बीसीसीआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि केएल राहुल फिट होने के लिए लगातार प्रोग्रेस कर रहे है, लेकिन वह भारत के शुरुआती दो मैचों (पाकिस्तान और नेपाल) में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ये जानकारी भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दी है।

एशिया कप की तैयारी के लिए पिछले हफ्ते से बेंगलुरु में प्रैक्टिस कर रही है। केएल राहुल का बीते दिन एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह मैदान पर बैटिंग करते हुए शानदार छ्क्का जड़ते हुए नजर आए थे। बता दें कि केएल राहुल आईपीएल के बाद से चोटिल होने के चलते मैदान से बाहर चल रहे है। उन्हें और श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम में जगह मिली है, लेकिन राहुल पूरी तरह से फिट नहीं है।

ये जानकारी कोच राहुल द्रविड़ ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान करते वक्त भी दी थी। उन्होंने कहा था कि राहुल शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते है, क्योंकि उनके शरीर में कुछ दर्द है। गौरतलब है कि राहुल के चोटिल होने की वजह से संजू सैमसन को बैकअप प्लेयर के रूप में रखा गया है।