एस जयशंकर ने एशिया आर्थिक वार्ता 2021 में कहा है कि हमें अपने आर्थिक व्यापार के लिए मजबूती से खड़े रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, भारत इस बात को समझता है अपने व्यापार के लिए मजबूती से खड़े रहना है और ये केवल बड़े व्यापार के लिए नहीं बल्कि छोटे व्यापार के लिए भी है. उन्होंने कहा, लोगों को उम्मीद है कि आज सरकार उनके लिए काम करेगी. सरकार को देश के छोटे-बड़े बिजनस को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने होंगे. दुनिया भर में सरकारें ऐसा ही करती हैं. अभी भारत में हमने उतनी तेजी से ऐसे कदम नहीं उठाए हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अब समय बदल रहा है.