Latest News खेल

Asian Boxing Championship: भारतीय खिलाड़ियों के पंच ने तोड़े रिकॉर्ड,


  • दुबई में जारी एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship) में भारतीय खिलाड़ियों ने दुनिया को अपने पंच का दम दिखा दिया है. बुधवार देर रात तक भारत ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए इस चैंपियनशिप में 15 मेडल पक्के कर लिए हैं. अब तक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2019 में जब भारत ने यहां 13 मेडल जीते थे. भारत के लिए अच्छी खबर है कि ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके अमित पंघाल (Amit Panghal) शानदार फॉर्म में है.

भारत के विकास कृष्ण (Vikas Krishan) ने बुधवार को ईरान के मोसलिम माघसोदी मल अमीर को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली थी और इसी के साथ ने इस चैंपियनशिप में 15 मेडल अपने कर लिए थे. विकास ने मोसलिम को 4-1 के अंतर से हराया और एशियाई चैम्पियनशिप में अपने लिए तीसरा मेडल पक्का किया. विकास 2015 में रजत और 2017 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.

सेमीफाइनल में पहुंचे विकास

एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके विकास का सेमीफाइनल में सामना मौजूदा एशियाई खेल और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता तथा टॉप सीड उजबेकिस्तान के बाखुरोव बोबो उस्मेन से होगा. इससे पहले, वरिंदर (60 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की. वरिंदर ने फिलिपींस के सैमुएल डेला क्रूज को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया और अपने लिए ब्रॉन्ज मेडल पक्का किया.

भारत के 13 पदक हुए पक्के

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) और संयुक्त अरब अमीरात बॉक्सिंग फेडरेशन की संयुक्त मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में वरिंदर का सामना ईरान के डानियाल शाहबक्श से होगा. वरिंदर से पहले टोक्यो ओलिंपिक के लिए टिकट कटा चुके अमित पंघाल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. मौजूदा एशियाई खेल एवं एशियाई चैम्पियन अमित को हालांकि 52 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगोलिया के मक्केबाज खारखू एंखमानदाख के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.