डिब्रूगढ़, : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। इस बीच असम पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार भुइयां सोमवार को डिब्रूगढ़ पहुंचे। यहां वह सुरक्षा मुद्दों पर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इसके अलावा अमृतपाल के चार करीबी सहयोगियों से पूछताछ भी होगी। बता दें कि पंजाब में गिरफ्तार किए गए ये चारों आरोपी असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है।
आसपास की सुरक्षा हुई कड़ी
आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में संगठन का एक बहुत ही ‘महत्वपूर्ण सदस्य’ शामिल है।
हालांकि वरिष्ठ पुलिस और जिला अधिकारियों ने गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन पंजाब पुलिस टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 19 मार्च को चारों आरोपियों की पहचान उजागर की। जिन चार आरोपियों को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल भेजा गया है, उनमें दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह और प्रधानमंत्री बाजेका का नाम शामिल है
असम के मुख्यमंत्री ने क्या कहा
ये चारों उन 78 लोगों में शामिल थे, जिन्हें 19 मार्च को पंजाब सरकार द्वारा ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया था। इसके मुखिया अमृतपाल सिंह हैं, जो कई आपराधिक मामलों में वांछित है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 19 मार्च को कहा कि कभी-कभी दूसरे राज्य में गिरफ्तार लोगों को दूसरे राज्य की जेल भेज दिया जाता है। सरमा ने कहा कि पंजाब पुलिस ने चार लोगों को भेजा है और हम उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे।
असम क्यों लाया गया?
आप शासित पंजाब की 27 सदस्यीय पुलिस टीम सहित महानिरीक्षक स्तर के एक अधिकारी चारों आरोपियों को भाजपा शासित असम के डिब्रूगढ़ लेकर पहुंची है। हालांकि डिब्रूगढ़ के एसपी श्वेतांक मिश्रा सहित किसी भी अधिकारी ने अब तक यह नहीं बताया कि इन चारों आरोपियों को असम क्यों लाया गया?