- पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी) के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान बाद 2 मई, रविवार का दिन बेहद अहम होने जा रहा है। पांचों राज्यों के चुनावों की मतगणना रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरू में डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम से काउंटिंग शुरू होगी और रूझान आने शुरू हो जाएंगे। माना जा रहा है कि सुबह 10 और 11 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा कि रूझानों में कहां किसकी सरकार बनने जा रहा है। वहीं हर राज्य में शाम 5 बजे तक ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं पश्चिम बंगाल में फाइनल नतीजा आने में थोड़ा समय और लग सकता है। कारण यहां की 294 सीटों पर 8 चरणों में वोटिंग हुई थी।
- पश्चिम बंगाल: कुल 294 सीटें (292 पर हुआ मतदान), बहुमत का आंकड़ा: 148
- तमिलनाडु: कुल 234 सीटें, बहुमत का आंकड़ा: 118
- केरल: कुल 140 सीटें, बहुमत का आंकड़ा: 71
- असम: कुल 126 सीटें, बहुमत का आंकड़ा: 64
- पुडुचेरी: कुल 30 सीट + 3 मनोनित सदस्य; बहुमत का आंकड़ा: 17
बंगाल पर सभी की नजर: पांचों राज्यों में पश्चिम बंगाल के नतीजे पर पूरे देश की नजर है। यहां मुख्य मुकाबला ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और भाजपा के बीच है। भाजपा ने 200+ का दावा किया है, वहीं टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि यदि भाजपा को 100 से अधिक सीटें मिलीं तो वे चुनावी रणनीति का काम छोड़ देंगे।