Latest News खेल

AUS vs SA: चौथे दिन ही जीता ऑस्ट्रेलिया


नई दिल्ली, । मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका की टीम को पारी और 182 रन के अंतर से हरा दिया है। चौथे दिन साउथ अफ्रीका की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी उसका कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

पूरी टीम केवल 204 रन बनाकर आउट हो गई और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 182 से यह टेस्ट मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि स्कॉट बोलैंड ने 2 जबकि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ ने 1-1 विकेट हासिल किया। साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में सर्वाधिक 65 रन तेंबा बावुमा ने बनाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में साउथ अफ्रीका के 189 रन के जवाब में 578 रन बनाकर पारी घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गजब की बल्लेबाजी देखने को मिली। डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 200 रन की पारी खेल कर अपने 100वें टेस्ट का यादगार बनाया। वॉर्नर के अलावा एलेक्स कैरी ने शानदार 111 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन ने अर्धशतकीय पारी खेली।

साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी। पहली पारी में उसने 200 का आंकड़ा भी नहीं छुआ था और टीम केवल 189 रन बनाकर आउट हो गई थी। पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन ने 52 और मार्को यान्सेन ने 59 रन की पारी खेली। डेविड वॉर्नर को उनकी बेहतरीन पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी में 4 जनवरी से खेला जाएगा।