Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Ayodhya: आरोपी सपा नेता के कॉम्पलेक्स पर बुलडोजर एक्शन, पलभर में ध्वस्त हुई करोड़ों की संपत्ति


अयोध्या। किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता मोईद खान के कॉम्पलेक्स पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा तो करोड़ों की लागत से बनी संपत्ति पलभर में ध्वस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भवन का कुछ हिस्सा तालाब की भूमि पर निर्मित कराया गया था।

राजस्व प्रशाशन ने इसकी नाप जोख करने के बाद गिराने की चेतावनी देकर किराएदारों को खाली करने की नोटिस करीब दस दिन पूर्व ही दिया था, इसी भवन में संचालित पीएनबी बैंक न हटाए जाने से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई टल रही थी।

बुधवार को बैंक स्थानांतरित होने के बाद गुरुवार को टीम भवन को गिराने के लिए पहुंची थी। बताते चलें कि इससे पहले मोईद खान ने जिस तालाब और दलित की भूमि को कब्जा कर बेकरी बनाया था उसे ध्वस्त किया जा चुका है।

क्या है मामला

करीब तीन माह पूर्व सपा नेता मोईद खान और उनके नौकर राजू खान ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। उसके बाद मोबाइल में वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करते हुए बार दुष्कर्म करते रहे। इसका खुलासा दो माह पूर्व किशोरी के पेट में दर्द होने पर चिकित्सक के पास जाने पर पता चला कि वह गर्भवती हो गई है। इसके बाद किशोरी की मां की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था।

इसके बाद हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने मोईद खान की संपत्तियों का ब्यौरा जुटाना चालू किया तो तमाम सरकारी जमीनों को कब्जा कर उसपर निर्माण करवाया है। उन्हीं जमीनों पर निर्मित भवनों व बेकरी को ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस जारी हुई और अब बेकरी के बाद मार्केट भी गिराया जाएगा।

मौके पर पीएसी तैनात

मौके पर काफी संख्या में पीएसी के जवान पुलिस के जवान तथा एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी और सीओ अयोध्या आशुतोष मिश्र सहित संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। जेसीबी के बाद कार्यवाही शुरू हो जाएगी।