- बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर हमले के बाद गुस्सा: बांग्लादेश के नोआखाली में 200 लोगों की भीड़ ने इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया था। इसमें तीन भक्त मारे गए थे। इस घटना के बाद ISKCON से जुड़े लोगों में गुस्सा है। व्रजेंद्र नंदन दास (निदेशक-इस्कॉन नेशनल कम्युनिकेशन ऑन बांग्लादेश) ने कहा, ISKCON के सदस्य हमला करने वाले आतंकवादी थे, बहुसंख्यक समुदाय के गुंडे थे। हमारे 3 भक्त मारे गए हैं। बांग्लादेश सरकार को भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। इस्कॉन सदस्य, पार्थ दास, जिनकी कल 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, उनका शव मंदिर के बगल में एक तालाब में मिला था। हम बांग्लादेश सरकार से तत्काल कार्रवाई का आह्वान करते हैं। देखिए मंदिर पर हमले की तस्वीरें