वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर मेें श्रद्धालुओं को दर्शन सुलभ नहीं हो पा रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर व्यवस्था सुधरी, लेकिन इसके बाद फिर हालात बिगड़ गए। रविवार को भीड़ में फंसकर हरियाणा के एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें किसी तरह भीड़ से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भीड़ में फंसे कई बच्चों और महिलाओं की भी चीख निकल गई। मंदिर के अंदर और बाहर गलियों में हालात ये हुए कि पैर रखने को भी जगह नहीं बची। यहां एक कदम भी बढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं को धक्का-मुक्की करनी पड़ी।