बरेली। नीबू और जामुन तोड़कर लाने के मामले में वंचित समाज के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। उच्च अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो आरोपित महिला शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।
क्योलड़िया क्षेत्र के बिहारीपुर अब्दुल रहमान गांव के प्राइमरी विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षक रचनी पर एक छात्र ने बेरहमी से पीटकर खाल तक उधेड़ देने का आरोप लगाया था।
कक्षा चार के छात्र का आरोप था कि तीन दिन पूर्व महिला शिक्षक ने स्कूल के बच्चों से जामुन तोड़ कर मंगवाए थे। बच्चों से जब ग्रामीणों ने पूछा तो कमल ने महिला शिक्षक का नाम बता दिया था। अगले दिन जब वह विद्यालय आया तो इस बात की जानकारी होने पर महिला शिक्षक ने कमरे में बंद कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी।
छात्र के पिता ने केस कराया दर्ज
छात्र के पिता को जब पता चला तो उन्होंने आरोपित महिला शिक्षक के विरुद्ध क्योलड़िया थाने में प्राथमिकी लिखाई थी। मामला इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद खंड शिक्षाधिकारी भदपुरा ने इस मामले की जांच कर महिला शिक्षक के निलंबन की संस्सुति कर रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजी थी। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपित महिला शिक्षक रचनी को निलंबित कर दिया।