Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

BBC Documentary: कुछ लोगों के लिए गोरे शासक अभी भी मालिक, PM मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर रिजिजू की खरी-खरी


नई दिल्ली, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर सियासत जारी है। अब इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का भी रिएक्शन सामने आया है। किरण रिजिजू ने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग बीबीसी को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानते हैं। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ लोग अपने नैतिक आकाओं को खुश करने के लिए किसी भी हद तक देश की गरिमा और छवि को कम करने में लगे हैं।

‘कुछ लोगों के लिए गोरे शासक मालिक हैं’

किरण रिजिजू ने कहा, ”कुछ लोगों के लिए गोरे शासक अभी भी मालिक हैं जिनका भारत पर फैसला अंतिम है न कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय का फैसला या भारत के लोगों की इच्छा।”

भारत को कमजोर करना है उद्देश्य

किरण रिजिजू ने कहा, ”भारत में कुछ लोग अभी भी औपनिवेशिक नशे से नहीं उतरे हैं। वे बीबीसी को भारत के सर्वोच्च न्यायालय से ऊपर मानते हैं और अपने नैतिक आकाओं को खुश करने के लिए किसी भी हद तक देश की गरिमा और छवि को गिरा देते हैं।” उन्होंने कहा कि इन लोगों से कोई उम्मीद नहीं है जिनका ‘एकमात्र उद्देश्य’ भारत को कमजोर करना है।

कांग्रेस है हमलावर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सच्चाई दब नहीं सकती। उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी को कुछ पसंद नहीं है, तो वो इसे राष्ट्र विरोधी करार देते हैं और इसे हटा देते हैं।