Latest News खेल राष्ट्रीय

BCCI ने भारतीय महिला अंडर19 टीम को दिया पांच करोड़ का इनाम, टी20 विश्व कप जीत रचा है इतिहास


नई दिल्ली, । साउथ अफ्रीका में हुए पहले ICC U19 महिला टी20I विश्व कप को जीत भारतीय अंडर19 महिला टीम ने इतिहास रचा दिया। फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर भारत ने पहला खिताब अपने नाम किया। खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। उसी के तहत अहमदाबाद में बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति में कप्तान शेफाली को चेक सौंपा गया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक मैच अहमदाबाद में आयोजित किया गया। इस मैच से पहले बीसीसीआई ने भारतीय महिला अंडर19 टीम को पांच करोड़ का ईनाम दिया। दरअसल, टीम ने अंडर19 विश्व कप में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा है।

सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

अहमदाबाद में पहुंची अंडर19 टीम की कप्तान शेफाली वर्मा को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और राजीव शुक्ला की मौजूदगी में पांच करोड़ का चेक दिया गया। इस दौरान सचिन ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है। सचिन ने कहा महिला आईपीएल से विश्व क्रिकेट में बदलाव आएगा।

इंग्लैंड को फाइनल में हराया

बता दें किइंग्‍लैंड ने अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 17.1 ओवर में केवल 68 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्‍ड कप की पहली चैंपियन बनी। अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच में महिला टीम भी मौजूद रहेगी।