- आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक स्पेशल मीटिंग बुलाई है. ये बैठक 29 मई को होगी. इसके लिए बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने सभी को पत्र भेज दिया है. मीटिंग के लिए पत्र मंगलवार रात भेजा गया है. वैसे तो इस लैटर में कई सारे मुद्दों पर बात होने की बात कही गई है, लेकिन माना जा रहा है कि बीसीसीआई अब टी20 विश्व कप को लेकर आखिरी फैसला लेना चाहता है, जो इस साल अक्टूबर नवंबर में भारत में होना प्रस्तावित है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जो चिट्ठी भेजी गई है, उसमें कहा गया है कि भारत चल रही कोरोना महामारी के बीच आगामी क्रिकेट सत्र पर बातचीत इस बैठक में की जाएगी. इस बैठक में किसी को कहीं जाना नहीं पड़ेगा, बताया जा रहा है कि मीटिंग वर्चुअली होगी, ये फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए लिया गया है. बैठक में कई सारे मामलों के साथ ही ये भी फैसला लिया जा सकता है कि क्या टी20 विश्व कप भारत में होगा या फिर इसे कहीं ट्रांसफर किया जा सकता है. भारत में इस वक्त लगातार कोरोना वायरस के नए केस सामने आ रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इसमें राहत मिली है. अब रोज तीन लाख से कम केस सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है. इसके साथ ही विशेषज्ञ ये भी अनुमान लगा रहे हैं आशंका जता रहे हैं कि सितंबर अक्टूबर के आसपास कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है. इसलिए पूरी संभावना है कि भारत शायद इस विश्व कप को भारत में कराने से इन्कार कर दे.