मेरठ। बरेली विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए नौ जून को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बाबत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले छह जिलों में से चार जिलों में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 20,200 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
अभ्यर्थी कम होने के कारण इस वर्ष बरेली विश्वविद्यालय ने हापुड़ा और बागपत जिलों में कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है। प्रदेश में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 51 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
मेरठ जिले में 12 केंद्र
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नोडल कोआर्डिनेटर डा. विजय जायसवाल के अनुसार मेरठ जिले में 12 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5,000 अभ्यर्थी, गाजियाबाद में 20 केंद्रों पर करीब 8,500 अभ्यर्थी, गौतमबुद्धनगर में 11 परीक्षा केंद्रों पर करीब 4,800 अभ्यर्थी और बुलंदशहर में चार परीक्षा केंद्रों पर करीब 1,900 अभ्यर्थी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।
जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र
बरेली विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी अपने विवरण व परीक्षा केंद्र संबंधी विवरण जरूर जांच लें और कोई गड़बड़ी रहने पर समय रहते सुधार करा सकते हैं। विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित बीएड कालेजों में इन दिनों बीएड की प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। बीएड परीक्षाएं 31 मई तक समाप्त हो जाएंगी।