Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

Bengal : कहासुनी के बाद यात्री ने युवक को चलती ट्रेन से दिया धक्का, पीड़ित अस्पताल में भर्ती


कोलकाता, : बंगाल के बीरभूम में कहासुनी के बाद एक यात्री ने एक युवक को चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मामले में संदिग्ध आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि जागरण ने इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की है। घटना गत शनिवार को हावड़ा-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में रामपुरहाट रेलवे स्टेशन व तारापीठ रोड के मध्य घटी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चलती ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा है और एक युवक से बहस कर रहा है। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ जाती है और हाथापाई शुरू हो जाती है। इतने में शख्स युवक को चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा देता देता है।

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि धक्का देने के बाद आरोपित ऐसे व्यवहार करता है जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं। वह हाथ अपने मुंह और माथे पर लगाता है जैसे कोई दुआ मांग रहा हो और फिर अपनी सीट पर जाकर बैठ जाता है। पीड़ित का नाम साजल शेख है और उसे रामपुरहाट के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित का दावा है कि जब उसने साथी यात्री के व्यवहार को लेकर शिकायत की तो उसने उसे टे्रन से धक्का दे दिया। वहीं वीडियो की बुनियाद पर जीआरपी ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।