बेंगलुरु, । भारी बारिश के कारण कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोग बेहाल हैं। जगह-जगह भारी जल जमाव के कारण यहां की व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। टेक कंपनियों के हब बेंगलुरु में राज्य प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेज गति से जारी है। इसके मद्देनजर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने मंगलवार को जानकारी दी कि प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए प्रशासन की अनेकों टीम कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने बताया, ‘हमने इसे चुनौती के तौर पर लिया है। हमारे अधिकारी, इंजीनियर, वर्कर व SDRF टीम 24/7 काम कर रही है। हमने अनेकों जगहों पर बारिश के कारण हुए अतिक्रमण को साफ करा लिया है और आगे भी यह काम जारी है। इसके अलावा हम टैंकों में स्लूइस गेट (sluice gates, जलमार्ग) बना रहे हैं। ताकि इनका प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके।’
इस माह के पांच दिन सामान्य से 150 फीसद अधिक बारिश
मुख्यमंत्री बोम्मई के अनुसार, राजधानी के कुछ इलाकों में 1 सितंबर से 5 सितंबर के बीच सामान्य से 150 फीसद अधिक बारिश हुई। महादेवपुरा, बोम्मनहल्ली और केआर पुरम में 307 फीसद अधिक बारिश हुई। उन्होंने कहा, ‘अंतिम 42 सालों में यहां सबसे अधिक बारिश हुई। बेंगलुरु के सभी 164 टैंक लबालब भरे हुए हैं।’ यहां के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी गई हैं और कुछ दिनों के लिए आनलाइन पढ़ाई का मोड अपना लिया गया है। साथ ही आफिस में भी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है। आउटर रिंग रोड, सारजापुर रोड के अधिकतर इलाकों में पानी ही पानी है। इससे ट्रैफिक पूरी तरह ठप पड़ी है।
राहत के लिए दिए जाएंगे 300 करोड़ रुपये
कुछ जगहों पर बाइक को धक्का देते लोग, घुटने तक पानी में संघर्ष करते लोगों का दिखना आजकल यहां सामान्य नजारा बना हुआ है। सोमवार रात को मुख्यमंत्री बोम्मई ने अधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि 300 करोड़ रुपये रिलीज करने का फैसला लिया गया है। इसके जरिए मौजूदा हालात का प्रबंधन और क्षतिग्रस्त इंफ्रास्ट्रक्चर का पुनर्निर्माण किया जाएगा।