Bengaluru : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की दूसरे दिन की बैठक जारी है। इस बैठक में कांग्रेस समेत कुल 26 दल के नेता शामिल हैं। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज विपक्ष के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों को हथियार बनाया जा रहा है। हमारे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।
खरगे ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकार गिराने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा या उन्हें रिश्वत दी जा रही है। हमें आपसी मतभेद भुलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने की जरूरत है।
Opposition Meeting LIVE Updates:
18 July 2023
3:23:22 PM
Bengaluru Opposition Meeting: डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया- चक दे INDIA
माकपा नेता डेरेक ओ ब्रायन ने यूपीए के नाम बदलने की जानकारी दी । उन्होंने ट्वीट कर लिखा- चक दे! इंडिया।
3:20:41 PM
Opposition Meeting: BJP को अब INDIA कहने में भी पीड़ा होगी, राजद ने कसा तंज
राजद ने भाजपा पर तंज कसा है। उसने कहा है कि अब भाजपा को इंडिया कहने में भी तकलीफ होगी।
3:12:46 PM
Bengaluru Opposition Meeting में UPA का बदला नाम
बेंगलुरु में जारी विपक्षी बैठक में यूपीए का नाम बदल गया है। अब इसका नाम इंडिया (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव एलाएंस) यानी भारतीय राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक समावेशी गठबंधन कर दिया गया है।
3:09:37 PM
Opposition Meeting: प्रियंका खरगे ने पीएम पद पर क्यो बोला?
कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि पीएम कौन बनेगा। मुद्दा सामान्य उद्देश्य के लिए एक साथ आने का है, जो भारत के विचार और संविधान को बचाना है।
2:45:44 PM
Bengaluru Opposition Meeting पर सर्वानंद सोनोवाल बोले- 2024 में फिर से बनेगी मोदी सरकार
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बेंगलुरु में जारी विपक्ष की बैठक पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनेगी। पीएम मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
2:28:47 PM
Bengaluru Opposition Meeting पर ओपी राजभर क्या बोले?
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बेंगलुरु में जो बैठक हो रही है, वह 2024 में होने वाले चुनाव में विपक्ष को मजबूत करने के लिए हो रही है। दिल्ली में जो बैठक हो रही है, वह देश में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रही है। इधर 38 हैं, उधर 26 हैं। साफ दिख रहा है कि सरकार कहां बन रही है।
2:25:01 PM
Bengaluru Opposition Meeting: ममता बनर्जी ने कहा- देशवासियों के हित में होगा बैठक का नतीजा
विपक्ष की संयुक्त बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी ने कहा कि यह एक अच्छी, सार्थक बैठक है। इसमें रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे। आज जो चर्चा हुई, उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है।
1:30:28 PM
Opposition Meeting Bengaluru:
बेंगलुरु में चल रही संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जो देश में हालात बनाए गए हैं, उसको लेकर आज की बैठक महत्वपूर्ण है।
1:24:42 PM
Bengaluru Opposition Meeting: केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी की याद में रखा गया मौन
बेंगलुरु में जारी विपक्षी दलों के संयुक्त बैठक में नेताओं ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमन चांडी की याद में एक क्षण का मौन रखा। चांडी का आज निधन हो गया।
1:22:41 PM
Sitaram Yechury ने कहा- भारत को बचाने के लिए महत्वपूर्ण है Opposition Meeting
माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम भारत को बचाना चाहते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि भारत क्या है। देश जबरदस्त बहुआयामी हमले के अधीन है। बेहतरी के लिए बदलाव के लिए देश को बचाना होगा!
1:19:22 PM
Opposition Meeting में अरविंद केजरीवाल बोले- PM Modi ने 10 साल में हर क्षेत्र को चौपट कर दिया
बेंगलुरु में विपक्ष की संयुक्त बैठक में शामिल होने आए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को दस साल तक देश पर शासन करने का मौका मिला और उन्होंने लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। उन्होंने लोगों के बीच नफरत पैदा कर दी है। अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है। महंगाई चरम पर है। सभी क्षेत्रों में बेरोजगारी है। अब भारत के लोगों के लिए उनसे छुटकारा पाने का समय आ गया है। इसलिए समान विचारधारा वाली सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं।
1:14:40 PM
Opposition Meeting: भाजपा का सफाया करने के लिए सभी दल एक हो रहे हैं- अखिलेश यादव
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक जारी है। बैठक से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार भाजपा का सफाया करने के सभी दल एक हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि दो तिहाई जनता भाजपा के खिलाफ है।
1:06:34 PM
Opposition Meeting Bengaluru: नीतीश कुमार पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना
बेंगलुरु में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। इस पर अब बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य ने नीतीश कुमार को अस्थिर कहा है, जहां आज विपक्ष की बड़ी बैठक हो रही है।
1:03:06 PM
Bengaluru Opposition Meeting में खरगे बोले- सत्ता हासिल करना नहीं, संविधान बचान है हमारा इरादा
बेंगलुरु में चल रही संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय की रक्षा करना है। आज बैठक का दूसरा और अंतिम दिन है।
12:44:54 PM
Congress को सत्ता या PM पद में कोई दिलचस्पी नहीं है, Opposition Meeting में खरगे का बड़ा बयान
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैंने एमके स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में पहले ही कहा था कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है। यह हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए है।
12:39:39 PM
Bengaluru Opposition Meeting: खरगे बोले- जांच एजेंसियों को विपक्ष के खिलाफ बनाया जा रहा हथियार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संयुक्त विपक्ष की बैठक पर कहा कि हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है। सीबीआई, ईडी और आयकर का नियमित रूप से उपयोग किया जाता है। हमारे नेताओं पर झूठे आपराधिक मामले दर्ज कराए जाते हैं, ताकि वे कानूनी प्रक्रिया में फंस जाएं। हमारे सांसदों को निलंबित करने के लिए संवैधानिक प्राधिकारियों का उपयोग किया जाता है। विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकारें गिराने के लिए ब्लैकमेल या रिश्वत दी जा रही है।
12:35:37 PM
Opposition meeting में खरगे बोले- आज पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए भागदौड़ कर रही भजापा
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम यहां 26 पार्टियां हैं। हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं। बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया। आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग-दौड़ कर रहे हैं।
12:32:59 PM
Opposition Meeting में खरगे बोले- हमें मतभेदों को भुलाने की जरूरत
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- हम जानते हैं कि राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेद हैं। ये मतभेद वैचारिक नहीं हैं। ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम आम आदमी और मध्यम वर्ग, युवाओं, गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए इन्हें अपने पीछे नहीं रख सकते, जिनके अधिकारों को पर्दे के पीछे चुपचाप कुचला जा रहा है।
12:14:09 PM
Bengaluru में Opposition Meeting शुरू
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की दूसरे दिन की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कुल 26 दल शामिल हैं। देखें वीडियो…
11:59:55 AM
Bengaluru में रही Opposition Meeting में शामिल होने पहुंचे NCP प्रमुख शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार बेंगलुरु में हो रही संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उनके साथ डीएमके महासचिव डी राजा भी थे।
11:57:34 AM
Bengaluru Opposition Meeting में शामिल होने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन
तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और पार्टी सांसद टीआर बालू कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रही संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए होटल पहुंच गए हैं। देखें वीडियो…
11:54:53 AM
Opposition Meeting में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव- ममता बनर्जी समेत कई नेता
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और NCP प्रमख शरद पवार ताज वेस्ट एंड होटल पहुंच गए हैं। आज बैठक का दूसरा दिन है।
11:48:13 AM
Opposition Meeting में शामिल होने पहुंचे लालू यादव, बोले- हमें नरेन्द्र मोदी को विदाई देनी है
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पार्टी सांसद मनोज झा बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए होटल पहुंच गए हैं। इस दौरान लालू यादव ने कहा कि हमें नरेन्द्र मोदी को विदाई देनी है।
11:44:39 AM
Opposition Meeting में शामिल होने पहुंचीं सोनिया गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी बेंगलुरु में हो संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए होटल पहुंच गए। अब से कुछ ही देर में बैठक शुरू होगी।
11:41:45 AM
Bengaluru Opposition Meeting में पहुंचे नीतीश कुमार- ललन सिंह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह और बिहार के मंत्री-दल के नेता संजय कुमार झा बेंगलुरु में हो संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए होटल पहुंच गए हैं। आज बैठक का दूसरा दिन है।
11:39:16 AM
Opposition Meeting में शामिल होने पहुंचे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, AAP सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह बेंगलुरु में हो रही संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन होटल पहुंच गए हैं। देखें वीडियो…
11:36:01 AM
Bengaluru Opposition Meeting पर PM Modi ने कसा तंज
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में जारी संयुक्त विपक्ष की बैठक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए है, लेकिन वंशवादी राजनीतिक दलों के लिए यह परिवार का, परिवार द्वारा और परिवार के लिए है। उनके लिए परिवार पहले, राष्ट्र कुछ भी नहीं आदर्श वाक्य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश वंशवाद की राजनीति की आग का शिकार है। विपक्ष के लिए सिर्फ उनके परिवार का विकास मायने रखता है, देश के गरीबों का नहीं।
11:25:43 AM
Oommen Chandi: सोनिया, खरगे और राहुल गांधी ने ओमन चांडी को दी अंतिम श्रद्धांजलि
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु में केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी को अंतिम श्रद्धांजलि दी। देखें तस्वीरें…
10:59:27 AM
Bengaluru Opposition Meeting में बदला जा सकता है UPA का नाम
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की आज की बैठक में यूपीए का नाम बदलने की संभावना है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के लिए चार नए नाम यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए हैं। संभावना है कि आज अंतिम नाम की घोषणा की जाएगी।
10:41:03 AM
Bengaluru Opposition Meeting से पहले चांडी के आवास पर पहुंचे सोनिया-खरगे और राहुल गाधी
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी को श्रद्धांजलि देने के लिए बेंगलुरु में पूर्व मंत्री टी जॉन के आवास पर पहुंचे। यहीं पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया है।
10:36:18 AM
Opposition Parties Meeting: बेंगलुरु पहुंचे पवार, मंत्री एमबी पाटिल ने किया स्वागत
संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज बेंगलुरु पहुंचे। कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने उनका स्वागत किया।
10:17:38 AM
जीतन राम मांझी बोले- अगर नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाता है तो मैं उनके लिए प्रार्थना करुंगा
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक जीतन राम मांझीने कहा कि अपने गृह राज्य में नीतीश कुमार एक बड़ी विफलता साबित हुए हैं – चाहे वह भ्रष्टाचार हो, विकास हो, भंडार की बर्बादी हो या सामाजिक क्षेत्र में गरीबों का शोषण हो…वह एक बड़ी विफलता हैं। अगर उन्हें संयोजक बनाया जाता है तो मैं उन्हें सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना करूंगा।
विपक्ष के 26 बनाम NDA के 38 दलों की बैठक आज : लोकसभा में केवल 9 दलों के पास 10 या उससे अधिक सीटें
10:11:57 AM
Opposition Meeting: डीके शिवकुमार बोले- BJP से लड़ने के लिए तैयार है कांग्रेस
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी सोचती है कि वह एक बड़ा खतरा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इन सभी ताकतों से लड़ने के लिए तैयार है। शिवकुमार ने बताया कि अभी कुछ ही मिनटों में हम केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के आवास पर जाएंगे और अपना सम्मान व्यक्त करेंगे।
10:07:35 AM
Opposition Meeting में शामिल होने के लिए होटल पहुंचे खरगे
विपक्ष की संयुक्त बैठक के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड पहुंचे। आज बैठक का दूसरा दिन है।
9:59:09 AM
Opposition Meeting में शामिल होने के लिए Bengaluru पहुंचे शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार बेंगलुरु पहुंच गए हैं। वे आज संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे। देखें वीडियो…
9:55:26 AM
Bengaluru Opposition Meeting पर दिलीप घोष बोले- अच्छा है, भ्रष्टाचारी एक तरफ हैं
बेंगलुरु में विपक्ष की मेगा बैठक हो रही है। इस पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि यह अच्छा है कि भ्रष्टाचारी एक तरफ हैं और विकास वाले दूसरी तरफ हैं।
9:44:14 AM
केरल के पूर्व सीएम Oommen Chandy के निधन के बाद Opposition Meeting होगी या नहीं?
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता में से एक ओमन चांडी अब हमारे बीच नहीं रहे। राजनीति के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके पार्थिव शरीर को केरल ले जाने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हमारी संयुक्त विपक्ष की बैठक भी है, जिसके समय के बारे में हम कुछ देर बात जानकारी देंगे।
9:39:24 AM
Bengaluru Opposition Meeting का एजेंडा क्या होगा?
बेंगलुरु में हो रही विपक्ष की बैठक का एजेंडा क्या होगा, इस सवाल पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस पर हम सभी निर्णय लेंगे। किन मुद्दों पर चर्चा होगी, इसका फैसला कांग्रेस अकेले नहीं करेगी। सभी विपक्षी दल एकजुट होकर इस पर फैसला करेंगे।
9:32:36 AM
Bengaluru Opposition Meeting: क्या यूपीए गठबंधन का नाम बदला जाएगा?
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यूपीए गठबंधन का नाम बदले जाने के सवाल पर कहा कि यह सभी विषय बहस का हिस्सा हैं। हम जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे।
9:20:50 AM
Oommen Chandy के निधन पर केसी वेणुगोपाल ने कहा- उन्होंने हमेशा लोगों के लिए काम किया
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर कहा कि यह संपूर्ण कांग्रेस और केरल के लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए सबसे बड़ी क्षति है। वह जननायक थे। उनका रवैया मेहनती था। आज की केरल की राजनीति में उनकी कार्यशैली की कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कभी भी अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं की और केवल लोगों के लिए काम किया। हम विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक जारी रखेंगे।
9:05:57 AM
Oommen Chandy Death: जयराम रमेश ने कहा- चांडी एक असधारण व्यक्तित्व वाले नेता थे
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ओमन चांडी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें एक असाधारण व्यक्तित्व और जन नेता बताया है। उन्होंने कहा कि चांडी अपने मतदाताओं और केरल के लोगों के कल्याण के लिए अपना सब कुछ दे देते थे। मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल कई उपलब्धियों के लिए उल्लेखनीय था जिनकी व्यापक रूप से सराहना की गई और संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मान्यता प्राप्त हुई। मुझे उन्हें वर्षों से जानने का सौभाग्य मिला है। दस साल पहले अट्टापडी की विभिन्न बस्तियों में हमारी संयुक्त यात्राएं आज भी याद हैं।
8:59:27 AM
केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन पर खरगे ने व्यक्त किया शोक
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी का 18 जुलाई को निधन हो गया। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा कि वे जनता के नेता के रूप में खड़े थे। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्हें लोगों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए याद किया जाएगा। परिवार और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना।
8:55:14 AM
Opposition Parties Meeting: खरगे ने कहा- विपक्ष की बैठक से घबरा गए हैं पीएम मोदी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एक अकेला सब पर भारी होने का दावा करने करने वाले पीएम मोदी विपक्ष की ताकत से घबरा गए हैं। इसीलिए वे ऐसे दलों को राजग में ला रहे हैं, जिनके बारे में यह भी नहीं पता है कि ये चुनाव आयोग में पंजीकृत हैं भी या नहीं।
8:35:41 AM
Bengaluru Opposition Meeting में शामिल न होने पर कांग्रेस ने बीजद और बीआरएस पर साधा निशाना
कांग्रेस ने बेंगलुरु में हो रही बैठक में शामिल न होने को लेकर बीजू जनता दल (बीजद), वाईएसआर कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने साफ कहा कि तटस्थता का मतलब भाजपा के नेतृत्व वाले राजग का साथ देना है।
8:25:21 AM
Bengaluru Opposition Meeting LIVE: एमके स्टालिन ने सोनिया गांधी को भेंट की किताब
विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक में शामिल होने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी बेंगलुरु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक किताब भेंट की। इस दौरान कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे।
8:16:37 AM
Opposition Parties Meeting में शामिल होने के लिए Mumbai से Bengaluru रवाना हुए शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज विपक्ष की संयुक्त बैठक में शामिल होंगे। वे मुंबई स्थित अपने आवास से रवाना हो गए। देखें वीडियो…
8:13:52 AM
Opposition Meeting LIVE: बेंगलुरु में नीतीश कुमार के खिलाफ लगे पोस्टरों को हटाया गया
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल से पुलिस कर्मियों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगे बैनर हटा लिए हैं। संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन से पहले कई स्थानों पर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए थे।
8:11:07 AM
Bengaluru Opposition Parties Meeting: कांग्रेस को सीटों से करना पड़ सकता है समझोौता
विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक में कुल 26 दल शामिल हो रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सीटों से समझौता करना पड़ सकता है।
8:05:55 AM
Bengaluru Opposition Meeting में कौन-कौन से दल शामिल हो रहे हैं?
बेंगुलरु में जारी विपक्ष की दूसरी संयुक्त बैठक में कांग्रेस के अलावा, JDU, RJD, AAP, DMK, TMC, NCP, शिवसेना (UBT), माकपा, भाकपा, SP, NC, PDP, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (CPIML), JMM और RLD शामिल हुए हैं।
7:59:02 AM
Bengaluru Opposition Parties में कांग्रेस ने 10 दलों को भेजा न्योता
कांग्रेस ने बेंगलुरु में हो रही विपक्ष की दूसरी संयुक्त बैठक में 10 नए दलों को आमंत्रित किया है, जिसमें MDMK, VCK, RSP, KDMK, IUML,केरल कांग्रेस (जोसेफ), फॉरवर्ड ब्लॉक, केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और तमिलनाडु की एमएमके शामिल हैं।
7:56:05 AM
Opposition Parties Meeting के लिए Bengaluru पहुंचे उमर और महबूबा
विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक में शामिल होने के लिए नेशनल कांफ्रेस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती सोमवार को बेंगलुरु पहुंचे। बैठक को लेकर उमर ने उम्मीद जताई कि इसमें कुछ ठोस और व्यावहारिक मुद्दों को तय किया जाएगा, क्योंकि पहली बैठक तो सिर्फ शुरुआत थी। यह देखना है कि कितने दल बैठक में शामिल होते हैं। उनका अपना क्या नजरिया है।
7:48:12 AM
Opposition Meeting Live Updates: बेंगलुरु में नीतीश कुमार के खिलाफ लगाए गए पोस्टर
विपक्षी नेताओं की बैठक के दूसरे दिन से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बाल के पास एयरपोर्ट रोड पर लगाए गए हैं। देखें वीडियो…
7:44:53 AM
Bengaluru में आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी Opposition Meeting
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जो शाम चार बजे तक जारी रहेगी। इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
7:42:46 AM
Opposition meeting live updates: डिनर में शामिल हुए 26 दलों के नेता
विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक के पहले दिन बेंगलुरु पहुंचे नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस, टीएमसी, आप, सपा, जेडीयू, आरएलडी, आरजेडी, झामुमो और डीएमके समेत कुल 26 दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए।