News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Bharat Drone Mahotsav 2022: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भारत के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल का शुभारंभ


नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार, 27 मई को भारत के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल- भारत ड्रोन महोत्सव 2022 (Bharat Drone Mahotsav 2022) का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन देश की राजधानी स्थित प्रगति मैदान में शुक्रवार सुबह दस बजे किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी किसान ड्रोन पायलटों से बात करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ड्रोन परिचालनों के साक्षी भी बनेंगे। 27 मई से शुरू होने वाला यह महोत्सव दो दिनों तक चलेगा। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान ड्रोन चालकों से भी बातचीत करेंगे, खुले में ड्रोन के परिचालन के साक्षी बनेंगे और ड्रोन प्रदर्शनी केन्द्र में स्टार्टअप के साथ भी संवाद करेंगे।

 

नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मंगलवार को वीडियो संदेश जारी किया था और अपील की थी कि यह महोत्सव लोगों के लिए सुनहरा मौका है जिसमें लोग इस क्षेत्र के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान हासिल कर सकते हैं।

 

इसमें सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप से जुड़े 1,600 से अधिक लोग भाग लेंगे। बयान के अनुसार, 70 से अधिक प्रदर्शक (एक्जीबिटर्स) प्रदर्शनी में ड्रोन के विभिन्न इस्तेमालों के संबंध में जानकारी देंगे। बयान में कहा गया कि इस महोत्सव में डिजिटल माध्यम से ड्रोन पायलट प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे, उत्पादों का उद्घाटन होगा, पैनल चर्चाएं होंगी, परिचालन दिखाए जाएंगे और मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी की प्रतिकृति दिखाई जाएगी।