वाराणसी, । काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के डालमिया छात्रावास में रहने वाले एमएससी रसायन विज्ञान द्वितीय वर्ष के छात्र आशीष कुमार नामदेव ने बुधवार की दोपहर हॉस्टल में ही विषाक्त पदार्थ पी लिया था। जिसके बाद साथियों के सहयोग से बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान आशीष की बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई ।
आशीष कुमार मूल रूप से रीवा, मध्य प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को मर्चरी में सुरक्षित रखवाने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। छात्र के स्वजनों को इसकी सूचना दी गई तो वह घर से वाराणसी के लिए निकल चुके हैं।