नई दिल्ली, । ‘बिग बॉस’ 15 के मेकर्स शो के फिनाले से पहले इसकी टीआरपी बढ़ाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। इस हफ्ते ही सलमान खान ने घोषणा की कि शो को 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। तब से ही कयास लगने शुरू हो चुके हैं कि घर में वाइल्ड-कार्ड एंट्री होनो वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में इनके नाम सामने आने लग हैं। सबसे पहला नाम है विशाल कोटियन का। जो पिछले वीक ही एंट्री करने वाले थे पर कोरोना पॉजिटिव होने के चलते जिनका आना पॉसिबल नहीं हो पाया।
विशाल हुए कोविड पॉजिटिव
इसके बाद सामने आया शमिता शेट्टी के राखी ब्रदर राजीव अदतिया का नाम जो घर में वाइल्ड-कार्ड कंटेंस्टेंट के तौर पर आने वाले थे, पर विशाल और राजीव का आना बीबी 15 हाउस में एक खबर बनकर ही रह गया। अब मेकर्स ने एक और नाम रक दांव खेला है वो भी बिग बॉस के घर से काफी पहले बाहर हो चुके हैं।
इस एक्स कंटेस्टेंट की होगी एंट्री
‘द खबरी’ की माने तो सिम्बा नागपाल जल्द ही घर में एंट्री लेने वाले हैं। इतना ही नहीं, चूंकि सिंबा को कंटेस्टेंट्स ने कॉफिन टास्क में बेघर कर दिया था, इसलिए मेकर्स उन्हें सुपरपावर देंगे। अब देखना होगा कि ये एलिमिनेशन होता है या कुछ और। सिम्बा के बारे में कहा जा रहा है कि ये राजीव अदतिया के साथ घर में आएंगे। सोशल मीडिया पर उमर को वापस लाने की भी मांग की जा रही है। ऐसे में फैंस उनकी वापसी की भी उम्मीद कर रहे हैं।
एक और सदस्य होगा घर से बेघर
तो वहीं कोईमोई को बिग बॉस 15 से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘विशाल को घर में एंट्री करनी थी पर कोविड पॉजिटिव होने के चलते वो नहीं आ पाए। अब शो को और डिले नहीं किया जा सकता है। क्रिएटिव टीम सिम्बा नागपाल से मिली, जबकि वह शुरू में झिझक रहे थे, उन्होंने आखिरकार अपनी सहमति दे दी। एक और एलिमिनेशन प्रक्रिया की योजना बनाई जा रही है और राजीव के साथ सिम्बा घर में पहले से तय योजना के तहत जाएंगे।