Latest News मनोरंजन

Bigg Boss 15: अभिजीत बिचकुले का मज़ाक उड़ाने पर सलमान ने शमिता को लगाई फटकार


नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस 15’ इन दिनों जंग का मैदान बना हुआ है। एक तरफ शमिता शेट्टी और देवोलीना भट्टाचार्जी की दुश्मनी ने आसमान सिर पर उठा रखा है, दूसरी तरफ करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल एक दूसरे का ‘सिर फाड़ने’ पर उतारू हैं। लेकिन इसके अलावा एक और कंटेस्टेंट हैं जिनके आने से घर का माहौल बदल गया है वो हैं अभिजीत बिचकुले।

ल ही में शमिता और अभिजीत के बीच भी जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और इसका असर वीकेंड का वार में भी दिखा। हालांकि दर्शकों ने जो सोचा था हुआ उसका थोड़ा उल्टा। लोगों को लगा था वीकेंड का वार में समलान खान, अभिजीत की जमकर फटकार लगाएंगे, लेकिन भाईजान ने उल्टा शमिता शेट्टी की क्लास लगा दी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अभिजीत से माफी भी मांगी।

दरअसल, वीकेंड का वार में रश्मि देसाई ने बताया कि अभिजीत ने शमिता के लिए ‘पैरों की जूती’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया थ। रश्मि की बात सुनकर शमिता भड़क जाती हैं। हालांकि राखी और देवोलीना अभिजीत का समर्थन करते हैं और कहते हैं शमिता न उन्हें मजबूर कर दिया ये सब कहने पर। इसके बाद अभिजीत फिर से खड़े होतें हैं और कहते हैं कि उन्हें अपने गांव पर गर्व है और ‘ऐसी लड़कियों को वो अपनी जूती पर रखते हैं’। इसके बाद शमिता समेत सारे घरवाले भड़क जाते हैं।