Latest News बिजनेस

Bigg Boss 16 : बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स का जीना किया मुश्किल, राशन के लिए गंवानी होगी इतनी रकम


नई दिल्ली, : बिग बॉस के घर में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता। कभी इस घर में आने के बाद कंटेस्टेंट अपनी बाहरी दोस्ती को गंवा देते हैं, तो कभी घर में आने के बाद उन्हें रिश्तों में धोखा खाना पड़ता है।

बिग बॉस का ये सीजन तो घरवालों के लिए और भी ज्यादा कठिन है, क्योंकि इस बार कंटेस्टेंट के गेम में अड़चन डालने के लिए खुद बिग बॉस ही गेम में उतर चुके हैं।ये शो अपने फिनाले वीक की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में बिग बॉस ने घरवालों के लिए सलमान खान के शो में रहना और भी कठिन कर दिया है।

राशन चाहिए तो घरवालों को देनी होगी इतनी राशि

इस पूरे सीजन में कंटेस्टेंट जिस चीज के लिए सबसे ज्यादा तरसे हैं, वह है उनका वीकली राशन। जहां पहले के सीजंस में घरवालों को कॉमन राशन मिलता था और हर हफ्ते समय-समय पर उन्हें चीजें उपलब्ध होती थीं। तो वही इस सीजन में घरवाले हर हफ्ते अपना राशन कमाने के लिए लड़ते हैं।

क्योंकि अब बिग बॉस का ये हफ्ता टिकट टू फिनाले वीक है, इसलिए अब घरवालों को राशन पाने के लिए अपनी बची हुई इनाम राशि में से खाना लेने के लिए रकम गंवानी पड़ेगी। बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में ‘टिकट टू फिनाले’ का एक नया प्रोमो जारी किया है। जोकि राशन टास्क है। इस टास्क में सभी घरवालों को अपना राशन लेने के लिए 20 लाख में से 10 लाख रुपए इनाम राशि में से गंवाने होंगे।