Latest News मनोरंजन

Bigg Boss 17 के घर में हुई इस पॉपुलर K-Pop स्टार की वाइल्ड कार्ड एंट्री,


नई दिल्ली। बिग बॉस 17 अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस बार कोई टीवी या बॉलीवुड स्टार नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टार शो में शामिल होने वाला है।

बिग बॉस 17 को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एक फेमस के-पॉप सिंगर शो में एंट्री करेगा। वहीं, हाल ही में सिंगर ने शो अपनी एंट्री को लेकर खुद इशारा किया था। अब ये पॉपुलर स्टार बिग बॉस 17 के घर में पहुंच भी चुका है।

कौन है बिग बॉस की वाइल्ड एंट्री

बिग बॉस 17 में शामिल होने वाले इस सेलिब्रिटी का नाम ऑरा (Aoora) है। सिंगर कोरियन बॉय बैंड डबल A के मेंबर हैं। कोरियन के साथ ऑरा हिंदी गानों का भी शौक रखते हैं। बिग बॉस 17 में भी उन्होंने एक हिंदी गाना गया।

धमाकेदार हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 17 ने अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। इस वीडियो में ऑरा शो में अपना इंट्रोडक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। सिंगर ने बिग बॉस 17 के मंच पर एंट्री गाने ‘वो कृष्णा है’ के साथ की। इसके बाद उन्होंने कहा कि भले वो विदेशा है, लेकिन दिल से पूरे देसी हैं। यहां देखें ऑरा का वीडियो..

कौन होगा एलिमिनेट ?

बिग बॉस 17 में इस हफ्ते इकट्ठा 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें मुनव्वर फारुकी, नील भट्ट, अनुराग डोभाल, विक्की जैन, खानजादी, अभिषेक कुमार, सना रईस खान और अरुण मशेट्टी का नाम शामिल है। मुनव्वर फारुकी इस सीजन में पहली बार नॉमिनेट हुए हैं। आने वाले वीकेंड का वार में इनमें से कोई एक खिलाड़ी हमेशा के लिए बिग बॉस 17 को अलविदा कह देगा।