पटना। बिहार में एनडीए सरकार बनते ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बड़ा एलान कर दिया है। इसके साथ उन्होंने अपनी सरकार का टारगेट के बारे में भी खुलकर बात की है।
डिया द्वारा पूछा गया कि पहली बार आप बजट पेश करेंगे, उसमें किस बात का ध्यान रखा जाएगा। इसपर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि गरीब कल्याण पर मेन फोकस होगा।
उनहोंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का भी गरीब कल्याण ही मकसद है। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोग कहते थे कि वह 10 लाख नौकरी देंगे, हमने तो 94 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट सेट किया है।
जदयू और भाजपा के पास पूर्ण बहुमत
वहीं, उन्होंने फ्लोर टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि जदयू (JDU) और भाजपा (BJP) के पास पूर्ण बहुमत है। वहीं, तीसरी पार्टी के तौर पर जीतन राम मांझी का समर्थन प्राप्त है।
#WATCH | Bihar Deputy CM Samrat Choudhary says, “…Our government has set a target of providing 94 lakh jobs…we have an absolute majority in the Assembly…” pic.twitter.com/3UmSpx5dJk— ANI (@ANI) February 6, 2024
उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी को मिलाकर सदन में 128 विधायक हैं, इसमें कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा तो खुद सोचिए वे लोग अपने विधायक को हैदराबाद घूमा रहे हैं।