Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

Bihar: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, इस नेता ने थाम लिया कांग्रेस का हाथ; टिकट नहीं मिलने से थे नाराज


पटना।: बिहार में सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। समस्तीपुर सीट से चुनाव लड़ने की उनकी आकांक्षा थी। लेकिन समस्तीपुर सीट से टिकट नहीं मिलने के चलते वे नाराज चल रहे थे। वहीं पटना के विक्रम से पूर्व भाजपा विधायक अनिल कुमार ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

 

समस्तीपुर से टिकट के लिए अड़े हुए थे महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी

नीतीश सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी समस्तीपुर से टिकट के लिए अड़े हुए थे। हालांकि, महेश्वर हजारी उन्हें इस मामले पर बोलने से बचने के लिए कह रहे थे। लेकिन, उन्हें टिकट न देकर अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को टिकट दे दिया गया। जिसके बाद सन्नी चौधरी नाराज हो गए। बता दें कि महेश्वर हजारी महागठबंधन सरकार में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष थे। फिलहाल नीतीश सरकार में जनसंपर्क विभाग संभाल रहे हैं।

समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर अशोक चौधरी की बेटी उम्मीदवार

बता दें कि समस्तीपुर से एनडीए की तरफ से अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी उम्मीदवार हैं। शांभवी चौधरी को चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की तरफ से टिकट मिला है। शांभवी ने अब चुनाव प्रचार भी करना शुरू कर दिया है।