जमुई। नगर थाना क्षेत्र के बरुअटा गांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के तीन आरोपियों में से दो आरोपियों ने बुधवार को सिविल कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया। बता दें कि बरुअटा गांव में बीते दिनों शादी समारोह के दौरान घर में अकेली नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था।
उसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम को इसकी सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा नाबालिग का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। नगर थाना की पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी थी। लेकिन, मामले में तीनों आरोपी घटना के दिन से ही फरार थे।
सूरजभान सिंह और गोलू सिंह ने किया सरेंडर
अतंतः लगातार पुलिसिया दबिश और छापेमारी के बाद बुधवार की सुबह तीन में से दो आरोपी सूरजभान सिंह और गोलू सिंह ने सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इस घटना को लेकर जमुई पुलिस पर भारी दावाब था और पुलिस कप्तान खुद लगातार इस केस की समीक्षा कर रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई सहित कुर्की को लेकर नोटिस चिपकाने के बाद आखिरकार आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। बरुअटा गांव में भी घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ था। वहीं इस घटना में आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।