Latest News पटना बिहार

Bihar: उपेंद्र कुशवाहा को JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की उठी मांग,


  • उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ महीनों पहले ही घर वापसी की है. अपनी पार्टी आरएलएसपी का जेडीयू में विलय करा कर कुशवाहा ने अपने पुराने साथी नीतीश कुमार का दामन थामा है.

पटना: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को शाम चार बजे जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. संभावना जताई जा रही है कि बैठक में पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम तय होगा और फिर आरसीपी सिंह की जगह उन्हें पार्टी की कमान सौंपी दी जाएगी. सूबे की सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि ललन सिंह को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. वहीं, इस पद के लिए पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी प्रबल उम्मीदवार बताए जा रहे हैं.

कुशवाहा को सौंपी जाए जिम्मेदारी

इन्हीं कायसों के बीच पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की मांग उठने लगी है. जेडीयू नेता भोला शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि वो कुशवाहा को पार्टी की जिम्मेदारी सौंप दें. भोला सिंह ने अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर ये मांग की है. उन्होंने एफबी पर लिखा, ” बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि जेडीयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए. ताकि बिहार का विकास हो सके.”

कुछ समय पहले की थी घर वापसी

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ महीनों पहले ही घर वापसी की है. अपनी पार्टी आरएलएसपी का जेडीयू में विलय करा कर कुशवाहा ने अपने पुराने साथी नीतीश कुमार का दामन थामा है. जेडीयू में आने के साथ ही नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. वहीं, कुछ दिनों बाद राज्यपाल कोटे से उन्हें विधान परिषद भी भेजा गया है.