बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया चौक पर विगत 22 अगस्त की रात एक युवक घायल अवस्था में मिला था। उसकी मौत हो चुकी है।
इस मामले से जुड़ा एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। स्वजन ने गुरुवार की सुबह इसकी शिकायत मुफस्सिल पुलिस से की।
कब्र से बाहर निकाला गया शव
इसके बाद पुलिस ने दोपहर में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक फैयाज आलम का शव कब्र से बाहर निकाला और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बीते 29 अगस्त की रात सनसरैया वार्ड 42 निवासी फैयाज आलम की मौत गोरखपुर के अस्पताल में हो गई थी। स्वजन 30 अगस्त को शव को कब्रिस्तान में दफना आए थे।
बुधवार की देर शाम इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो प्रसारित होने पर स्वजन को मृतक फैयाज आलम की हत्या होने का संदेह उत्पन्न हुआ। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की।
थाना प्रभारी ने क्या बताया ?
मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी ने बताया कि फैयाज के भाई मोजाहिद अली ने जानकारी दी है कि उन लोगों को संदेह है कि उनके भाई की हत्या की गई है।
एक आडियो क्लिप प्रसारित हो रही है, जिसके आधार पर मजिस्ट्रेट विजय कुमार की मौजूदगी में शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच में भेजा गया है। स्वजन की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
मृतक के भाई ने क्या बताया?
मृतक के भाई मोजाहिद अली ने बताया कि फैयाज आलम विगत 22 अगस्त की रात करीब 10 बजे बाइक से घर के समीप स्थित चौक पर गया था। वहां से वह देर रात तक घर नहीं लौटा।
जानकारी मिली कि घर से डेढ़ सौ मीटर दूर वह जख्मी अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके सिर पर चोटें थी। फैयाज को लेकर वे लोग जीएमसीएच पहुंचे।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने फैयाज को रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गोरखपुर में 29 अगस्त की रात उसकी मौत हो गई। 30 को फैयाज आलम को दफना दिया गया।
उसके बाद एक ऑडियो क्लिप प्रसारित हुआ, जिसमें इस घटना से जुड़ी बातें हो रही हैं। हालांकि, दैनिक जागरण इस आडियो की पुष्टि नहीं करता है।
स्वजन ने कहा कि गांव के ही कुछ लोग ट्रैक्टर से मिट्टी ला रहे थे। साइड लेने को लेकर हुई बहस के दौरान कुदाल से मार कर फैयाज की हत्या की गई है। फैयाज आलम छह भाइयों में सबसे छोटा था। वह चालक का काम करता था।





