सेमापुर( कटिहार)। Bihar Political News Today: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी ने खेला करना शुरू कर दिया है। तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर के साथ-साथ नीतीश कुमार को भी झटका दिया है। जिसके बाद बिहार की सियासत तेज हो गई है।
तेजस्वी ने जनसुराज और जेडीयू के कई नेताओं को आरजेडी में कराया शामिल
कटिहार के बरारी प्रखंड के जनसुराज व जदयू पार्टी से जुड़े कई कद्दावर नेता ने पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर राजद का दामन थाम लिया है। जनसुराज के संविधान सभा के सदस्य जाने पहचाने सामाजिक क्षेत्र से जुड़े चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा ऐनुल हक के नेतृत्व में बरारी प्रखंड के दो दर्जन लोगों ने राजद की सदस्यता ली। इसमें बरारी प्रमुख प्रतिनिधि सहित मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि शामिल हैं।]
Prashant Kishor vs Tejashwi Yadav कटिहार के बरारी प्रखंड से कई जनसुराज और जदयू नेताओं ने राजद में शामिल होने का फैसला किया है। डॉ. ऐनुल हक के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक लोगों ने राजद की सदस्यता ली जिसमें बरारी प्रमुख प्रतिनिधि और मुखिया/मुखिया प्रतिनिधि शामिल हैं। डॉ. हक ने कहा कि राजद में मुसलमानों को सम्मान और अधिकार मिलता है।
इन नेताओं ने ली आरजेडी की सदस्यता
जनसुराज से जुड़े प्रखंड कोर कमेटी सदस्य सुखासन के पूर्व मुखिया इल्यास, जदयू के वैशागोविन्दपुर मुखिया मतीन प्रमुख प्रतिनिधि इल्यास मुखिया इब्राहिम, मुखिया प्रतिनिधि मशकूर आलम, रफीक, जमील अख्तर, रिजवान करीम, फतेगीर आलम, मजहर, इल्यास रौनियां के पूर्व मुखिया शालीग्राम यादव ने एक हजार रुपया के राजद की सदस्यता रसीद कटवा कर राजद की सदस्यता ग्रहण की।