मुजफ्फरपुर। बिहार के पूर्व नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा और उनके पुत्रों ने बेशकीमती सरकारी जमीन बेच दी। यह मामला तब उजागर हुआ जब जमीन खरीदने वाले के दाखिल-खारिज का आवेदन मुशहरी अंचल से अस्वीकृत हो गया। बताया गया कि पूर्व मंत्री और उनके परिवार के लोगों द्वारा बेची गई जमीन के तीन टुकड़ों में एक बिहार सरकार की है। इसका रकबा 4.2 डिसमिल है।
जमीन खरीदने वाले सूतापट्टी निवासी ऋषि कुमार ने मामले की शिकायत डीएम सुब्रत कुमार सेन से करते हुए इसकी जांच और विधि सम्मत कार्रवाई का आग्रह किया। डीएम के निर्देश पर जांच कराई गई। मुशहरी के अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद शुक्ला ने जांच रिपोर्ट में जमीन के बिहार सरकार के नाम दर्ज होने की पुष्टि की है। डीएम को दिए आवेदन में ऋषि कुमार ने कहा कि तिलक मैदान स्थित जमीन की खरीद के लिए ब्रोकरों के माध्यम से बात हुई। तीन अगस्त 2019 को 4.20 डिसमिल, 0.32 डिसमिल एवं 3.98 डिसमिल जमीन के लिए बात तय हुई। इसका मुख्तारनामा किया गया। तीनों टुकड़े की जमीन की कीमत दो करोड़ 15 लाख रुपये तय हुई। राशि देने के बाद 19 मई 2020 को जमीन के तीनों टुकड़ों का निबंधन उसके और अंकित रोशन के नाम से किया गया।