News TOP STORIES उड़ीसा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड छत्तीसगढ़ झारखंड नयी दिल्ली पंजाब पटना बंगाल बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र रांची राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

Bihar : महाबैठक में ठाकरे-पवार की राहुल से अपील अध्यादेश पर केजरीवाल से हाथ मिलाए कांग्रेस –


 पटना: Latest Bihar Live Updates in Hindi: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित 15 दलों के नेता इस महाबैठक में शामिल हुए। इस बैठक की पल-पल की अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें।

23 June 2023

2:32:20 PM

पशुपति कुमार पारस बोले-विपक्षी एकता एक झूठ है

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में कहा कि 2024 में PM पद की कोई वैकेंसी नहीं है। विपक्षी एकता एक झूठ है। ये बस फोटो के लिए है। इस मीटिंग में बैठी ममता बनर्जी क्या कांग्रेस से समझौता कर लेंगी? अरविंद केजरीवाल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए बैठे हैं कि जो अध्यादेश जारी हुआ है उसके संबंध में समर्थन चाहतें हैं।

2:23:48 PM

नड्डा ने याद दिलाई बाल ठाकरे की कसम, बोले-उनके बेटे ने बंद की शिवसेना की दुकान

ओडिशा के कालाहांडी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उद्धव ठाकरे आज पटना पहुंच गए हैं। उनके पिता हिंदू सम्राट बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि वह शिव सेना को कांग्रेस नहीं बनने देंगे। अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ा तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा। आज बाला साहेब ठाकरे सोच रहे होंगे कि उनके अपने बेटे ने ही शिवसेना की दुकान बंद कर दी है।

2:07:06 PM

बैठक में उद्धव ठाकरे-शरद पवार की राहुल से अपील

महाबैठक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने राहुल गांधी से अपील की कि अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस केजरीवाल को समर्थन दे।

1:55:43 PM

विपक्ष की बैठक ‘गठबंधन परिवार बचाओ’-देवेंद्र फडणवीस

विपक्ष की बैठक पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा कि इन्होंने नाम तो दिया है मोदी हटाओ, लेकिन यह गठबंधन परिवार बचाओ का है। सारी परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही हैं…ऐसा ही प्रयास 2019 में भी हुआ था पर कोई फायदा नहीं हुआ।

1:53:29 PM

महाबैठक के बीच लालू की बेटी बोलीं-‘महागठबंधन के सरकार की यही है ललकार’

विपक्षी दलों की महाबैठक के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा महागठबंधन के सरकार की यही है ललकार, देश की दशा और दिशा तय करेगा इस बार। बिहार..

1:53:22 PM

महाबैठक के बीच लालू की बेटी बोलीं-‘महागठबंधन के सरकार की यही है ललकार’

विपक्षी दलों की महाबैठक के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा महागठबंधन के सरकार की यही है ललकार, देश की दशा और दिशा तय करेगा इस बार। बिहार..

1:17:18 PM

मायावती को प्रधानमंत्री बना लें-ओम प्रकाश राजभर

विपक्षी दलों की बैठक पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में कहा कि यह एक अच्छी पहल है। बैठक में जो भी तय होता है, उसके बाद बसपा, लोकदल और सुभासपा जैसी पार्टियों को साथ लेने की पहल हो। सभी पार्टियां मिलकर मायावती को समझाएं, अगर वे नहीं मानती हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री बना लें।

1:14:12 PM

ममता बनर्जी बोली- कोई भी दल दबाव न बनाए

ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि सभी दलों को अपनी महत्‍वाकांक्षाओं को छोड़ना होगा। कोई भी दबाव नहीं बनाए। बैठक में राज्‍यों में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होगी। इधर, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता में कहा कि यह परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचारियों की बैठक है। इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है। अगली बार मोदी जी 400 के पार जाएंगे।

12:54:15 PM

विपक्षी दलों की बैठक शुरू, नीतीश के साथ बैठे नजर आए राहुल, खरगे और लालू यादव

बिहार में विपक्षी दलों की बैठक की वीडियो सामने आई है। सीएम आवास पर हो रही इस बैठक में विपक्षी दल के 15 नेता शामिल हुए हैं। नीतीश कुमार के साथ, राहुल गांधी, खरगे और लालू यादव बैठे नजर आ रहे हैं।

#

— ANI (@ANI) June 23, 2023

12:47:20 PM

आप का बड़ा आरोप, कहा-अध्यादेश को लेकर कांग्रेस और BJP में हुई डील

केंद्र के अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अध्यादेश को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच समझौता हो गया है। कांग्रेस भाजपा का समर्थन करेगी। प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा कि अध्यादेश को लेकर कांग्रेस अपना पक्ष साफ करने में इतना समय क्यों नहीं ले रही है?

— ANI (@ANI) June 23, 2023

12:30:44 PM

अमित शाह का तंज-पटना में चल रहा फोटो सेशन

बिहार में विपक्ष की बैठक शुरू है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि कितना भी विपक्ष जोर लगा ले, मोदी जी को नहीं हरा सकता।

12:27:40 PM

सम्राट चौधरी बोले-नीतीश कर रहे सत्ता का दुरुपयोग

पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। इसी को लेकर भाजपा नेता लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नित्‍यानंद राय ने कहा कि इस बैठक से कोई सफलता नहीं मिलेगी। एक तरफ नेता एकजुट हो रहे हैं तो दूसरी तरफ जनता एकजुट है। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री सत्‍ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री आवास में प्रशासनिक अधिकारियों को लगाकर राजनीतिक बैठक कर रहे हैं।

12:08:41 PM

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पटना पहुंचे

पटना में विपक्षी नेताओं की महाबैठक कुछ ही देर में शुरू होनेवाली है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं।

12:05:56 PM

‘चुनावी ढोंग है विपक्षी एकता की तैयारी’-बीजेपी का वीडियो बम

 विपक्षी एकता की बैठक को लेकर भाजपा लगातार विपक्ष के नेताओं को घेरने में लगी है। अब भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पार्टी ने विपक्ष के सारे नेताओं पर निशाना साधा है। बीजेपी ने महाबैठक को चुनावी ढोंग करार दिया है। वीडियो का कैप्शन है-चुनावी ढोंग है विपक्षी एकता की तैयारी, एक अकेला ही पड़ रहा है सब पर भारी।

12:00:42 PM

अखिलेश यादव का नीतीश कुमार ने किया स्वागत

अखिलेश यादव का नीतीश कुमार ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महाबैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं। उनके बिहार आगमन पर पटना हवाई अड्डे पर नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया।

11:55:05 AM

राहुल गांधी के पहुंचने पर सदाकत आश्रम के बाहर लगी जाम

राहुल गांधी के पहुंचने पर सदाकत आश्रम के बाहर लगी जाम

राहुल गांधी के पटना सदाकत आश्रम पहुंचने पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में आश्रम के बाहर जाम की स्थिति हो गई।

11:52:02 AM

महाबैठक में शामिल होने के लिए पटना सर्किट हाउस से निकली ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पटना के सर्किट हाउस से रवाना हो गईं।

11:34:34 AM

राघव चड्डा पटना पहुंचे, हेमंत सोरेन का इंतजार

आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्डा विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंच गए हैं। अरविंद केजरीवाल गुरुवार से ही पटना में मौजूद हैं। इधर, हेमंत सोरेन का इंतजार किया जा रहा है।

11:32:34 AM

सीएम आवास पर नेताओं का आने का सिलसिला शुरू, राहुल पहुंचे

नेताओं का मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। राहुल गांधी भी पहुंच गए हैं। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीएम आवास पहुंच गए हैं।

11:23:04 AM

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी पटना पहुंचे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे।

11:16:46 AM

खरगे ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के लिए कही ये बात

पटना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय को लेकर कहा कि बिहार का यह कांग्रेस कार्यालय देश के इतिहास में बहुत महत्व रखता है। इस कार्यालय से जो भी नेता निकला, वह देश की आजादी के लिए लड़ा। हमें खुशी और गर्व है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति बाबू राजेंद्र प्रसाद जी भी इसी कार्यालय से निकले।

11:08:46 AM

पटना में राहुल गांधी बोले-हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है

विपक्षी दलों की बैठक से पहले राहुल गांधी ने सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस भारत जोड़ने और भाजपा भारत तोड़ने वाली पार्टी है। नफरत को मोहब्बत से हटाना है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है।

10:55:33 AM

अखिलेश यादव और हेमंत सोरेन का आना बाकी

राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे पटना पहुंचे गए हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी पहुंच चुके हैं। फिलहाल, अखिलेश यादव और हेमंत सोरेन का आना बाकी है। थोड़ी ही देर में विपक्षी एकता की बैठक शुरू होनेवाली है।

10:48:14 AM

शरद पवार पहुंचे पटना

एनसीपी प्रमुख शरद पवार विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंच गए। शरद पवार के साथ उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी आईं हैं। थोड़ी ही देर में विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू होगी।

10:20:33 AM

राहुल गांधी और खरगे पटना पहुंचे, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी विपक्षी नेताओं की बैठक के लिए बिहार के पटना पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

9:44:16 AM

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का निशाना, कहा-हर कोई खुद को बता रहा दूल्हा

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं। इसमें हर कोई खुद को दूल्हा बता रहा है। हर कोई खुद को पीएम दावेदार बता रहा है।

9:35:34 AM

विपक्षी नेताओं के स्वागत में पटना एयरपोर्ट के बाहर खड़े हुए RJD-JDU कार्यकर्ता

पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए राजद और जदयू कार्यकर्ता काफी एक्टिव दिख रहे हैं। बिहार में आ रहे आ रहे नेताओं के स्वागत के लिए राजद और जदयू के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट के बाहर एकत्रित हुए।

9:29:50 AM

पटना में बगैर सीट बेल्ट बांधे दिखे स्टालिन, भाजपा ने कहा-राजपुत्रों को ट्रैफिक रूल्स में छूट है क्या

बिहार में आज हो रही विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने आए तमिलनाडू के मुख्‍यमंत्री एमके स्टालिन गुरुवार को पटना में गाड़ी में बिना सीट बेल्ट बांधे नजर आए। इसे लेकर भाजपा ने राज्य सरकार और पटना पुलिस को घेरा है। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है- बार-बार देखिए, हजार बार देखिए। राजा का बेटा राज करेगा। लोकतंत्र का अपमान करेगा।। लालूजी के गोदी नेता नीतीश जी के राज में राजपुत्रों को ट्रैफिक रूल्स में छूट है क्या?

9:27:13 AM

कांग्रेस से अलग रहकर कोई BJP को नहीं हरा सकता-पप्पू यादव

 पटना में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह देश के विपक्ष की बैठक नहीं है। यह बैठक 140 करोड़ की आबादी की जिंदगी और हिफाजत के लिए है। कांग्रेस भाजपा को हराने वाली अकेली पार्टी है, देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को नहीं हरा सकता।

9:22:08 AM

विपक्षी बैठक भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा-राजद नेता

राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि यह बैठक भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है। विपक्ष जब एकजुट होता है तो लोकतंत्र में मजबूती आती है। विपक्ष जब भी लड़ा है, सामूहिक नेतृत्व में लड़ा है। जब चुनाव हो जाएगा, तब हमारा नेता चुना जाएगा।

9:18:20 AM

RJD ने अपने चुनावी चिह्न लालटेन का किया प्रदर्शन

विपक्षी एकता की बैठक से पहले राजनीतिक पार्टियां अपना माहौल बनाने में लगी है। इसी बीच राजद ने अपने चुनावी चिह्न का प्रदर्शन किया। लालटेन लगाकर गाड़ी निकाली गई। जिसपर तेज-तेजस्वी जिंदाबाद लिखा नजर आया।

8:51:55 AM

जितने दूल्हे आए हैं, उसमें असल दूल्हा कौन-भाजपा

 विपक्षी एकता की बैठक को लेकर भाजपा का जुबानी हमला जारी है। अब भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि इस बैठक में ये तय कर लें कि विपक्षी एकता के नाम पर जितने दूल्हे पटना आए हैं उसमे से असल दूल्हा कौन है ?

#WATCH इस बैठक में ये तय कर लें कि विपक्षी एकता के नाम पर जितने दूल्हे पटना आए हैं उसमे से असल दूल्हा कौन है। बारात में कौन-कौन शामिल होगा ये भी तय कर लें। यहां सब अपने-अपने रोग से ग्रसित हैं: भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा, पटना pic.twitter.com/oMDZvRFQpe

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023

8:48:52 AM

हमें एकजुट होकर चुनाव लड़ना है-तारिक अनवर

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने विपक्षी एकता की बैठक को लेकर कहा कि हमें राष्ट्रीय स्तर के लिए रणनीति बनानी होगी। सभी का मानना ​​है कि हमें एकजुट होकर चुनाव लड़ना है। यह पहली बैठक है और इसके बाद और भी बैठकें होंगी। बैठक में जो भी तय होगा, आम सहमति से होगा।

#WATCH | We have to make a strategy for the national level. Everyone believes that we have to fight the elections unitedly. This is the first meeting and more meetings will be held after this, says Tariq Anwar, Congress ahead of #OppositionMeeting in Bihar’s Patna pic.twitter.com/s39se8L5Th

— ANI (@ANI) June 23, 2023

8:42:30 AM

उमर अब्दुल्ला पहुंचे पटना

नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंचे।

#WATCH | National Conference (NC) leader Omar Abdullah, arrives in Bihar’s Patna to attend the Opposition leaders’ meeting pic.twitter.com/GptDopOdjY

— ANI (@ANI) June 23, 2023

8:41:02 AM

हमारा एजेंडा भाजपा को हटाना-मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम सभी बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहते हैं और हमारा एजेंडा बीजेपी सरकार को हटाना है। हम संसद सत्र से पहले इस पर (केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप को समर्थन देने पर) फैसला लेंगे।

#WATCH | We all want to fight together against BJP and our agenda is to remove the BJP govt… We will take a decision on this (on supporting AAP against the Centre’s ordinance) before the Parliament session, says Congress president Mallikarjun Kharge as he leaves for the… pic.twitter.com/ew2Qzs2Vfq

— ANI (@ANI) June 23, 2023

8:34:53 AM

विपक्षी की बैठक में देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा-शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने के लिए पुणे से बिहार के पटना के लिए रवाना हो गए। मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं। बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

#WATCH | Nationalist Congress Party (NCP) chief Sharad Pawar leaves for Bihar’s Patna from Pune to attend #OppositionMeeting

We are meeting to discuss some important issues of the country and decide the future course of action. Manipur issue will also be discussed, he says pic.twitter.com/xNzsAccnTq

— ANI (@ANI) June 23, 2023

8:33:15 AM

विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे और संजय राउत पटना के लिए रवाना

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए पटना के लिए रवाना हुए।

#WATCH | Mumbai: Former Maharashtra CM Uddhav Thackeray and MP Sanjay Raut leave for Bihar’s Patna to attend the Opposition leaders’ meeting pic.twitter.com/VSiiNjDwo7

— ANI (@ANI) June 23, 2023

8:13:54 AM

राहुल गांधी अपने आवास से पटना के लिए रवाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव केसी वेणुगोपाल के स्वागत के लिए कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम सजधज कर तैयार हो गया है। कांग्रेस का यह शीर्ष नेतृत्व पूर्वाह्न 10:30 बजे सदाकत आश्रम पहुंचेगा। राहुल गांधी के साथ अन्य नेता स्थापित की गई आंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi leaves for Patna from his residence in Delhi to attend the #OppositionMeeting pic.twitter.com/n4MxQ4uF2w

— ANI (@ANI) June 23, 2023

7:45:42 AM

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का तेजस्वी ने किया स्वागत

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन गुरुवार शाम पटना पहुंचे। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय अतिथिशाला में पहुंचकर स्टालिन से मुलाकात की।

7:29:36 AM

विपक्षी एकता की बैठक सुबह 11 बजे से, 18 विपक्षी दलों के नेता शामिल

नीतीश कुमार की अगुआई में सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में मीटिंग शुरू होगी। यह बैठक शाम 4-5 बजे तक मीटिंग चलने की संभावना है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 18 विपक्षी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं।

7:23:19 AM

खरगे के साथ राहुल गांधी 10.10 बजे पटना में करेंगे लैंड

विपक्षी एकता की महाबैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व 23 जून की सुबह सवा दस बजे पटना पहुंच जाएगा। राहुल गांधी के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव केसी वेणुगोपाल शुक्रवार को 10.10 बजे पटना पहुंचेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।