Latest News पटना बिहार

Bihar : राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह ने युवाओं से की यह खास अपील


  • हाल ही में जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की थी. इसमें सर्वसम्मती से यह फैसला लिया गया कि ललन सिंह ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. कमान संभालने के बाद अब वह एक्टिव हो गए हैं.

पटनाः जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर लोकसभा से सांसद ललन सिंह ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं. पार्टी का राष्ट्रीय कमान संभालने की जिम्मेदारी मिलने के बाद गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने 18 से 25 तक वाले युवाओं से कहा कि अपने आस-पड़ोस के बुजुर्गों के पास बैठकर नीतीश कुमार के पहले के जंगलराज के बारे में जानें. क्योंकि 18 से 25 साल तक के युवाओं ने सिर्फ नीतीश कुमार के ही शासन को देखा है.

आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने में दें योगदान

सांसद ललन सिंह ने कहा कि 1990-2005 का वह दौर रूह कंपाने वाला था. यदि वर्तमान और भूत में अंतर नजर आए तो जाति-धर्म और कुनबी धारा से ऊपर उठकर ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ वाली नीतियों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाली एकमात्र पार्टी से जुड़कर आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दीजिए.