News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar : ‘हम अब इधर-उधर नहीं होंगे…’, CM नीतीश बोलते रहे पीएम मोदी ठहाका लगाते रहे;


औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी औरंगाबाद पहुंचे, जहां मंच से 21 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया।

 

पीएम मोदी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कहा कि बिहार में विकास योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।

वहीं, पीएम मोदी को इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप बहुत दिनों बाद आए हैं, हम ही कुछ दिन के लिए गायब हो गए थे। अब आप हमेशा आते रहेंगे। बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। अब आपको आश्वस्त करते हैं कि हम अब इधर-उधर नहीं होंगे।

आमस-दरभंगा फोरलेन बनने से नागरिकों को सुविधा मिलेगी- नीतीश

इसके अलावा उन्होंने सभा संबोधित करते हुए कहा कि लाखों की संख्या में आए हैं, मैं सभी का स्वागत करता हूं। आमस-दरभंगा फोरलेन पथ के बनने से नागरिकों को सुविधा मिलेगी। अब पटना से बिहटा आना-जाना आसान हो जाएगा। गंगा नदी पर छह लेन के पुल निर्माण से आमजन को लाभ होगा।