Latest News करियर पटना बिहार

Bihar Board 10th Result 2022: जानें कब खत्म होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार


 

नई दिल्ली,। BSEB 10th Result 2022: बिहार बोर्ड ने हाल ही में 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए हैं। बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस, और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे एक साथ आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए हैं। वहीं बारहवीं के परिणाम की घोषणा होने के बाद से ही 10वीं के छात्र-छात्राएं भी इंतजार कर रहे हैं कि उनका रिजल्ट कब आएगा। अब ऐसे में ताजा अपडेट की मानें तो बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे। हालांकि नतीजे जारी करने में फिलहाल देरी इसलिए हो रही है, क्योंकि बोर्ड ने 17 फरवरी को गणित की परीक्षा को पेपर लीक होने के चलते बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी थी। अब बिहार बोर्ड 24 मार्च को यह परीक्षा आयोजित करेगा। इसके बाद ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि गणित के पेपर के मूल्यांकन खत्म होते ही फौरन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि नतीजे कब घोषित होंगे।