Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Bihar Board 10th Result 2023: निकाल कर रख लें एडमिट कार्ड


 Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा परिणाम की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। नतीजों का एलान आज या फिर इसी सप्ताह के अंत में यानी कि 31 मार्च, 2023 तक जारी कर दिए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड आज 11 बजे के बाद डेट की घोषणा कर देगा। हालांकि, अभी तक बिहार बोर्ड ने इस संबंध में कुछ सूचना जारी नहीं की है। 

ऑफिशियल पोर्टल पर करें विजिट 

बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे आज नहीं जारी किए जाएंगे। परिणाम जारी होने में अभी 3 से 4 और दिन लगेंगे। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। इसके मुताबिक, परिणाम 31 मार्च, 2023 तक घोषित हो सकती है। हालांकि बिहार बोर्ड ने इस संबंध में कोई सूचना नहीं रिलीज की है। इसलिए स्टूडेंट्स केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें।

आज जारी होने की थी संभावना 

बिहार बोर्ड दसवीं के रिजल्ट का इंतजार अब किसी भी पल समाप्त हो सकता है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10 मैट्रिक के 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे अपना प्रवेश पत्र निकाल कर रखे, जिससे कि नतीजे जारी होते ही वे रोल नंबर एंटर करके अपना परिणाम देख सके। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जा रही है कि बीएसईबी आज, 28 मार्च, 2023 को कक्षा 10 बिहार बोर्ड के परिणाम घोषित करेगा।

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि नतीजों का एलान 31 मार्च, 2023 से पहले कभी भी हो सकता है। इस आधार पर BSEB आज या फिर बुध, गुरुवार और शुक्रवार तक कभी नतीजे जारी हो सकते हैं। मैट्रिक के छात्र-छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि बिहार बोर्ड ने इस संबंध में कोई भी सूचना जारी नहीं की है। इसलिए स्टूडेंट्स के पास विकल्प है कि वे केवल और केवल आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर रिजल्ट की डेट के संबंध में अपडेट चेक करें।

Bihar Board 10th Result 2023: SMS से बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक

सबसे पहले स्टूडेंट्स मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें। अब निम्न प्रारूप में एक मैसेज टाइप करें- BIHAR10 <स्पेस> रोल-नंबर लिखा हो। अब, निर्दिष्ट नंबर पर मैसेज भेज दें। अब बीएसईबी उसी रोल नंबर पर बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023 भेजेगा।

BSEB 10th Result 2023: बिहार बोर्ड दसवीं की मार्कशीट पर मिलेगी ये डिटेल्स

छात्र- छात्रा का नाम, पिता का नाम, स्कूल के नाम, रोल कोड रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, विषयवार पूर्ण और उत्तीर्ण अंक, विषयवार थ्योरी और प्रैक्टिकल प्राप्त अंक, विषयवार कुल अंक, परिणाम की स्थिति और विभाजन।

Bihar Board 10th Topper’s list 2023: ये है पिछले साल के टॉपर 

रामायणी राय

सानिया कुमारी, विवेक कुमार ठाकुर

प्रज्ञा कुमारी

निर्जला कुमारी

अनुराग कुमार, सुरेश कुमार, निखिल कुमार