Latest News नयी दिल्ली बिहार

Bihar Fasal MSP: दलहन और मक्के का रेट फिक्स, पैक्सों के माध्यम से खरीद करेगी नीतीश सरकार


पटना। नीतीश सरकार इस साल पैक्सों के माध्यम से दलहन और मक्का की खरीद करने की तैयारी में है। यह खरीद केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर होगी। इसके लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव एन. सरवन कुमार ने सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।

साथ ही राज्य में कार्यरत करीब 500 व्यापार मंडलों को भी दलहन व मक्का की क्रय के लिए तैयारी करने को कहा गया है। एक नवंबर से धान की खरीद की तैयारी है। इसमें सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। संबंधित अनाज की खरीद उन किसानों से होगी, जो कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित होंगे।