पटना, । LIVE Bihar MLC Chunav Parinam 2022: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटों के चुनाव की मतगणना (Counting) गुरुवार की सुबह आठ बजे से जारी है। अभी तक की बात करें तो 17 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। जबकि, सात पर मतगणना जारी है। अभी तक एनडीए के खाते में 11 सीटें आ चुकी हैं। इसके पहले सोमवार को वोट पड़े थे। इस चुनाव में मतदान व मतगणना की प्रक्रियाएं विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से बिल्कुल अलग होती हैं। अन्य चुनावों में मतदाता किसी एक प्रत्याशी को वोट देता है, लेकिन विधान परिषद के इस चुनाव में एक से ज्यादा प्रत्याशियों को वरीयता क्रम में वोट देने का विकल्प रहता है। वोटों की गिनती भी इसी आधार पर होती है।
कटिहार से एनडीए प्रत्याशी की जीत की हैट्रिक
कटिहार से जीते एनडीए प्रत्याशी अशोक अग्रवाल ने एमएलसी चुनाव में जीत की लगाई हैट्रिक। उन्होंने आरजेडी के कुंदन कुमार तथा कांग्रस के सुनील यादव को हराया।
अभी तक आए 17 सीटों के परिणाम
बिहार विधान परिषद चुनाव मे एनडीए को 11 सीटों पर जीत मिल चुकी है ताे कुछ पर वह आगे भी चल रहा है। भी भारी बढ़त , अब तक आए 17 सीटों के परिणाम आ चुके हैं।
सीतामढ़ी से रेखा कुमारी की जीत पर जेडीयू में जश्न
सीतामढ़ी से जेडीयू प्रत्याशी रेखा कुमारी चुनाव जीत चुकी हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। उनकी जीत पर जेडीयू खेमे में जश्न का माहौल है।
वैशाली में जीत पर पारस बोले- वे रामविलास पासवान के उत्तराधिकारी
वैशाली में अपनी पार्टी के प्रत्याशी की जीत पर पशुपति पारस ने खुद को भाई रामविलास पासवान का राजनैतिक उत्तराधिकारी बताया। जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि भतीजा चिराग पासवान जमुई से भाग हीं गए हैं, अब वैशाली भी छोड़ेंगे। विदित हो कि चिराग पासवान ने यहां अपना उम्मीदवार उतारा था, जिसकी हार हुई है।
राबड़ी देवी की नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी बची
अभी तक की मतगणना पर नजर डालें तो एनडीए को बढ़त मिल चुकी है। अभी तक आरजेडी को भी चार सीटें मिल चुकी हैं। इसके साथ बिहार विधान परिषद में आरजेडी को नेता प्रतिपक्ष पद के लिए जरूरी संख्या बल मिल गया है। मतलब यह कि राबड़ी देवी की नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी बच गई है।
अभी तक 16 सीटों पर आ चुके परिणाम
अभी तक 16 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। इनमें बीजेपी को छह, आरजेडी को चार, जेडीयू को तीन तथा आरएलजेपी को एक सीट मिली है। दो निर्दलीय भी जीते हैं। एनडीए के खाते में 10 सीटें जा चुकी हैं। आठ सीटों पर मतगणना जारी है।
बेगूसराय में कांग्रेस तो सहरसा से आरजेडी आगे
बेगूसराय-सह-खगड़िया सीट की मतगणना बेगूसराय में हो रही है। यहां कांग्रेस के राजीव कुमार बीजेपी के रजनीश कुमार से 393 मतों से आगे हैं। उधर, सहरसा में आरजेडी के अजय सिंह आगे चल रहे हैं।
पश्चिम चंपारण की सीट पर भी आरजेडी का कब्जा
पटना, गया व मुंगेर के बाद पश्चिम चंपारण की सीट पर भी आरजेडी के सौरव कुमार जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के अफाक अहमद को हरा दिया है। सौरव कुमार की जीत की खबर पहले से ही चल रही थी, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी हुई है।
पटना, गया और मुंगेर की सीटों पर आरजेडी का कब्जा
पटना, गया और मुंगेर की सीटों पर आरजेडी का कब्जा हो गया है। इन सीटों पर अनंत सिंह और सुरेंद्र यादव का प्रभाव रहा है।
सहरसा सीट पर कांटे का मुकाबला
सहरसा सीट पर कुछ देर पहले तक नूतन सिंह आगे चल रहीं थीं, लेकिन अभी आरजेडी के अजय सिंह आगे हो गए हैं। यहां कांटे का मुकाबला दिख रहा है।
गया में जेडीयू की मनोरमा देवी की हार
पटना में आरजेडी के कार्तिक कुमार की जीत हुई है। गया में भी आरजेडी के कुमार नागेंद्र विजयी रहे हैं। गया में जेडीयू की मनोरमा देवी चुनाव हार गईं हैं।