काली घाट
Latest News पटना बिहार

Bihar : दरभंगा में रौद्र रूप में आई कोसी और कमला, इन जिलों से भी सामने आ रहीं तस्वीरें


 

Hero Image
दरभंगा में रौद्र रूप में आई कोसी व कमला, चार लाख की आबादी प्रभावित

जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा जिले में कोसी व कमला रौद्र रूप में आ गई है। किरतपुर प्रखंड के भुभोल गांव के समीप कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध करीब 10 मीटर की दूरी में रविवार की देर रात टूटने के बाद सोमवार की सुबह 10 बजे तक उसका दायरा बढ़कर चार सौ मीटर हो गया है।

इससे किरतपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, घनश्यामपुर प्रखंड की करीब चार लाख आबादी बाढ़ की चपेट में आ गई है। इसके साथ कमला नदी के पूर्वी तटबंध पर भी खतरा बढ़ गया है।