पटना, । राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जन सुराज यात्रा पर हैं। इस दौरान वो लगातार बिहार सरकार पर हमलावर हैं। पीके ने बुधवार एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं और वो फिर से भाजपा से हाथ मिलाएं तो हैरानी वाली बात नहीं होगी।
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर।
फिर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं नीतीश
बिहार में जन सुराज यात्रा के जरिए राजनीतिक जमीन खोज रहे प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि नीतीश कुमार लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं। अगर स्थिति की मांग होती है तो वह फिर से पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि नीतीश कुमार ने जदयू से राज्यसभा सदस्य और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के माध्यम से भाजपा के साथ संचार की एक लाइन खुली रखी है। उन्होंने कहा कि हरिवंश को इस कारण से अपने राज्यसभा पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, भले ही जदयू ने भाजपा से नाता तोड़ लिया हो।उन्होंने कहा, “लोगों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जब भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं, तो वह भाजपा में वापस जा सकते हैं और इसके साथ काम कर सकते हैं।
जदयू ने पीके के बयान को बताया भ्रामक
प्रशांत किशोर के इस दावे के बाद जदयू की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई। पार्टी के प्रवक्ता और सीनियर लीडर केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से यह घोषणा कर चुके हैं कि वे अपने जीवन में कभी बीजेपी के से हाथ नहीं मिलाएंगे। त्यागी ने प्रशांत किशोर के दावों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 50 साल से अधिक वक्त से सक्रिय राजनीति में हैं और पीके ने छह माह पहले से राजनीति शुरू की है। केसी त्यागी ने कहा कि पीके का यह दावा भ्रम फैलाने वाला है।