नई दिल्ली, । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सीबीआई और ईडी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई और ईडी का नाम बदलकर बीजेपी सेना रख देना चाहिए। ये एजेंसियां केवल बीजेपी का राजनीतिक हथियार बनकर रह गई हैं।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसियों को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं। बुधवार को जांच एजेंसियों को लेकर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि एक ज़माना था जब इन जाँच एजेंसियों की इज्जत थी। ये कही रेड मारते थे या किसी को गिरफ़्तार करते थे तो लगता था उस व्यक्ति ने कुछ ग़लत किया होगा।
उन्होंने कहा कि आज ये एजेंसियाँ केवल बीजेपी का राजनीतिक हथियार बनकर रह गयीं हैं। CBI और ED का नाम बदलकर “बीजेपी सेना” रख देना चाहिए। इससे पहले मंगलवार यानी 13 जून को दिल्ली के सीएम ने भाजपा पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा था विपक्ष को परेशान करने और डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा द्वारा दुरुपयोग बेरोकटोक जारी है। तमिलनाडु के बिजली मंत्री थिरु वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ ईडी के छापे की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीतिक बदले की भावना से अंधी भाजपा हमारे लोकतंत्र को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है।
बता दें तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और अन्य लोगों के ठिकाने पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी। तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में की गई थी।