नई दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। भाजपा ने तीन उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। भाजपा ने हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है।
भाजपा ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए जारी
इसके अलावा भाजपा ने तेलंगाना की मुनुगोडे विधानसभा सीट से कोमातिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को टिकट दिया है। वहीं, उत्तर प्रदेश की गोला गोरकनाथ विधानसभा सीट से अमन गिरी को मैदान में उतारा है। साथ ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कुलदीप बिश्नोई के बेटे को हरियाणा की आदमपुर सीट से टिकट दिया है।
3 नवंबर को होंगे उपचुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने 3 अक्टूबर को छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की थी। चुनाव आयोग के अनुसार, छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होंगे। जबकि इन सीटों पर परिणाम 6 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव
बता दें कि छह राज्यों की जिन सात सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। उनमें महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व, बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट और तेलंगाना की मुनुगोड विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश की गोला गोरकनाथ और ओडिशा की धामनगर सीटें शामिल हैं।
बता दें कि यूपी की गोला गोरकनाथ विधानसभा की सीट भाजपा के विधायक रहे अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हुई है। इसके अलावा हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल गए थे। उन्होंने विधान सभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।