- BJP सांसद अर्जुन सिंह को भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में CID की नोटिस
पश्चिम बंगाल में जारी सियासी घमासान में सीबीआई वर्सेज सीआईडी का नजारा दिखने लगा है. सीबीआई ने टीएमसी के चार कद्दावर नेताओं को नारद स्टिंग केस में गिरफ्तार किया है. दूसरी तरफ राज्य की सीआईडी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के एक मामले में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह को नोटिस भेजा है. नोटिस के आधार पर अर्जुन सिंह को 25 मई को कोलकाता में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं. नोटिस के जवाब में अर्जुन सिंह ने अपने वकील से मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा ‘मैं सीआईडी के सामने पेश होने के लिए अपने वकील से सलाह लूंगा.‘
सीबीआई का बदला सीआईडी ले रही है?
नारद स्टिंग ऑपरेशन केस में सीएम ममता बनर्जी को दो मंत्रियों समेत चार बड़े नेताओं को सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. नारद स्टिंग केस में मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर कोलकाता से लेकर दिल्ली तक सरगर्मी देखी जा रही है. टीएमसी का आरोप है केंद्रीय एजेंसियों को उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी बीच अर्जुन सिंह को मिले नोटिस को कहीं ना कहीं बीजेपी बदले की भावना के तहत कार्रवाई बता रही है.