Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

BKU ने 5 सितंबर को बुलाई महापंचायत; कई राज्यों के किसान होंगे शामिल


  • लखनऊ, : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसानों पर होने वाली सियासत और गरमाने वाली है। एक तरफ जहां योगी सरकार और बीजेपी दोनों मिलकर किसानों को खुश करने और समझाने में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और भारतीय किसान यूनियत (BKU) ने बीजेपी को घेरने का प्लान तैयार कर लिया हैं। यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर के सिशौली में किसान महापंचायत बुलाई है जिसमे हजारों किसानों के आने का दावा किया जा रहा है।

मोदी सरकार ने संसद में नए कृषि कानूनों को मंजूरी दी थी। भारतीय किसान यूनियन के अलावा कई सारे संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध लो दबाने के लिए और किसानों को खुश करने के लिए योगी सरकार ने कई घोसनाएं की थीं। दरअसल BKU ने सिसौल में जो महापंचायत बुलाई है उसका कुछ खाप पंचायतों की ओर से विरोध किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही सिसौली में बीजेपी विधायक उमेश मालिक का जबरदस्त विरोध हुआ था। इस विरोध के बाद उमेश मालिक के समर्थकों ने BKU का विरोध शुरू कर दिया था। अब मालिक के समर्थकों का कहना है कि इनका उमेश मालिक जात नहीं थे। उनके ऊपर हमला क्यों किया गया।

उमेश मालिक समर्थकों की नाराजगी दूर करने में जुटे हैं टिकैत

इधर, राकेश टिकैत सिसौल की महापंचायत को सफल बनाने में जी जान से जुटे हुए हैं। अब वो उमेश मालिक को जात अस्मिता से जोड़कर एकजुट करना चाहते हैं। उनका कहना है कि पहले आप लोग सिसैली के पंचायत को सफल बनाने में मदद करो फिर उमेश मालिक वाले मामले को भी सुलझा लिया जाएगा। हालांकि इस महापंचायत को लेकर बीजेपी के राज्य सभा सांसद विजय पाल तोमर ने कहा कि,

”लोग किसानों को गुमराह करने में जुटे हुए हैं। भाजपा सरकार में पिछले दो सालों का कोई गन्ना भुगतान बकाया नही है। हां कुछ बकाया इस साल का है। जो बचा है उसका भुगतान दो तीन महीने के भीतर कर दिया जायेगा।”