Latest News खेल

Brazil Football के चीफ Sexual Harassment के मामले में फंसे, 30 दिनों के लिए निलंबित


  1. साओ पाउलो: ब्राजीली फुटबॉल कॉनफेडरेशन (Brazilian Football Confederation) के अध्यक्ष रोजेरियो काबोक्लो (Rogerio Caboclo) को यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोपों के कारण 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

बढ़ सकता है सस्पेंशन

सीबीएफ (CBF) ने रविवार को बयान में कहा कि नैतिक समिति (Ethics Commission) ने उसे रोजेरियो काबोक्लो (Rogerio Caboclo) को अस्थायी रूप से सस्पेंड करने के फैसले से अवगत कराया है. समिति अभी आरोपों की जांच कर रही है और निलंबन को आगे बढ़ाया जा सकता है.

आरोपों से इनकार

रोजेरियो काबोक्लो (Rogerio Caboclo) ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया है. ग्लोबो ईस्पोर्ट वेबसाइट के मुताबिक उन पर एक पूर्व महिला कर्मचारी ने शुक्रवार को यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. काबोक्लो के वकील ने शनिवार को कहा कि काबोक्लो एक मामले में अपनी बेगुनाही साबित करेंगे लेकिन इस बारे में उन्होंने डिटेल से नहीं बताया.