नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI), न्यायमूर्ति एनवी रमना और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ सभी 25 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी इस सम्मेलन में मौजूद रहे। वहीं, पंजाब सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पटियाला और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 3,688 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है।
-
Weather Update: सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा तापमान
भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर डाक्टर एम महापात्रा ने बताया कि पिछले 2 महीने (मार्च और अप्रैल) देश के मध्य हिस्सों में हमने देखा कि तापमान सामान्य तापमान से ज्यादा रहा है। दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है।
-
एशियन गेम्स के स्थगित होने की संभावनाओं पर बोले अनुराग ठाकुर
कोविड के चलते एशियन गेम्स के स्थगित होने की संभावनाओं पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। कई देशों में इसपर चर्चा हो रही है। भारत में भी इसपर उचित समय पर निर्णय किया जाएगा। सबसे पहले आयोजन करने वाला देश क्या कहता है, क्या तैयारी है, इसपर निर्भर करता है।
-
Weather Update: अप्रैल की गर्मी ने तोड़ा 122 सालों का रिकार्ड
भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल डाक्टर एम महापात्रा ने बताया कि पिछले 122 सालों में इस बार अप्रैल के महीने में देश के मध्य व पश्चिमोत्तर हिस्से का सबसे अधिक तापमान रहा है। उन्होंने बताया कि देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में 35.90 और मध्य हिस्से में 37.78 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
-
अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर संजय राउत का पलटवार
अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनको बालासाहेब जी की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। हनुमान चालीसा के नाम पर आप राजनीति कर देश को बांटने और महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और हम आपसे लड़ रहे हैं यह देख कर बालासाहेब जरूर खुश होंगे। हनुमान दलित है उनकी पूजा करने की जरूरत नहीं ऐसा योगी जी का वक्तव्य था, तो आप कब से बजरंग बली के प्रेमी बन गए।
-
खेलो इंडिया मास्टर गेम्स में 23 राज्यों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया मास्टर गेम्स में आज 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 3000 से ज्यादा खिलाड़ी आज दिल्ली में भाग ले रहे हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए बहुत अच्छा प्रयास है। 30 साल से अधिक आयु के और 95 साल तक के खिलाड़ी यहां खेल रहे हैं।
-
पटियाला हिंसा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान भी आम आदमी पार्टी की क्षमता और सोच पर सवाल उठे। उनके रिश्ते जिन लोगों के साथ हैं और किस सोच को वो बढ़ावा देते हैं, इसपर भी सवाल उठाए गए। पटियाला में जो हुआ है, वो संकेत है कि पंजाब में कानून व्यवस्था कैसे चरमरा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब में कम और पंजाब के बाहर ज्यादा समय बिता रहे हैं, क्या उन लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे जिन्होंने शांति को भंग करने का काम किया है। पंजाब में शांति हो, विकास हो, भाईचारा बना रहे ये भाजपा की प्राथमिकता रही है।
-
गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम योगी
दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
-
दिल्ली में गर्मी से बेहाल हुए लोग
राजधानी दिल्ली में तापमान बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का तापमान अभी 40.8 डिग्री सेल्सियस है। एक व्यक्ति ने बताया कि अभी से इतनी गर्मी है तो आने वाले महीनों में क्या होगा? बहुत ज़्यादा धूप है,मुझे अपने सिर पर पानी डालना पड़ा।
-
मोक्षायतन योग संस्थान का 49वां स्थापना दिवस समारोह
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सहारनपुर में मोक्षायतन योग संस्थान के 49वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं।
-
एसिड अटैक पीड़िता से कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने की बात
बेंगलुरू में युवती पर एसिड अटैक की घटना पर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डा के सुधाकर ने बयान दिया। उन्होंने बताया कि मैंने पीड़िता से बात कर भरोसा दिलाया कि सरकार उसके साथ है और हर संभव मदद करेगी। मैं मुख्यमंत्री जी से एक विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ती और मामले को फास्ट ट्रैक मोड में चलाने के लिए निवेदन करूंगा।
-
Yes Bank fraud case: शाहिद बलवा और विनोद गोयनका के परिसरों की तलाशी ली
सीबीआई ने यस बैंक-डीएचएफएल मामले में शाहिद बलवा और विनोद गोयनका के परिसरों की तलाशी ली।
सुल्तानगंज में गिरा निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा
बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज में बीती रात आंधी में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया। सुल्तानगंज से जदयू विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री को सूचित कर दिया है। मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। दोषी को बचने नहीं दिया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया।
-
IIT Madras COVID-19 Cases: आईआईटी मद्रास में फिर मिले केस
आईआईटी मद्रास में COVID-19 के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज IIT मद्रास में 13 नए मामले सामने आए है। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल सकारात्मक मामले अब 196 हो गए हैं।
-
Raj Thakrey Rally: संभाजी महाराज स्मारक पहुंचे राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे पुणे के संभाजी महाराज स्मारक पहुंचे। राज ठाकरे 1 मई को औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे।
-
भारत सरकार ने प्रीकाशन डोज के समय को नहीं घटाया- सूत्र
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने प्रीकाशन डोज के समय के अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने नहीं किया है।
-
Yes Bank fraud case: यस बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI की कार्रवाई
यस बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने मुंबई और पुणे में आठ स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई की टीम इन आठ स्थानों पर आवासों और कार्यालयों में तलाशी ले रही है। हाल ही में सीबीआई ने बिल्डर संजय छाबड़िया को गिरफ्तार किया था।
-
1450 कानूनों को हमने खत्म किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज का सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज़ादी के इन 75 सालों ने ज्यूडिशरी और एग्जीक्यूटिव दोनों के ही भूमिका और जिम्मेदारियों को निरंतर स्पष्ट किया है। जहां जब भी जरूरी हुआ,देश को दिशा देने के लिए ये संबंध लगातार विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि 2015 में हमने करीब 1800 ऐसे कानूनों को चिन्हित किया था जो अप्रासंगिक हो चुके थे। इनमें से जो केंद्र के कानून थे, ऐसे 1450 कानूनों को हमने खत्म किया। लेकिन राज्यों की तरफ से केवल 75 कानून ही खत्म किए गए हैं।
-
चेन्नई निगम आयुक्त ने लिया डंपयार्ड का जायजा
चेन्नई निगम आयुक्त गगनदीप सिंह बेदी ने पेरुंगुडी डंपयार्ड पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, यहां 3 दिन पहले आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि डंपयार्ड में पहले दिन आग 15 एकड़ में फैल गई थी जिसपर काबू पा लिया गया। अब 1-2 एकड़ हिस्से में धुआं देखा जा रहा है जिसपर पानी का छिड़काव जारी है।
पीएम मोदी बोले-आजादी के अमृत काल की पटकथा लिखेगा यह कार्यक्रम
-
Patiala Violence: पटियाला के श्री काली देवी मंदिर के बाहर विरोध-प्रदर्शन
पटियाला के श्री काली देवी मंदिर के बाहर हिंदू संगठनों का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। शिवसेना हिंदुस्तान के अध्यक्ष का कहना है कि प्रशासन को यहां एकत्रित लोगों की संख्या के आधार पर हमें कम नहीं आंकना चाहिए। अब पंजाब के हिंदू विरोध के लिए तैयार हैं।
संयुक्त सम्मेलन बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों का ये संयुक्त सम्मेलन हमारी संवैधानिक खूबसूरती का सजीव चित्ररण है। हमारे देश में जहां एक ओर ज्यूडिशरी की भूमिका का संविधान संरक्षक की है, वहीं विधान मंडल नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि संविधान की इन दो धाराओं का ये संगम, ये संतुलन देश में प्रभावी और समयबद्ध न्याय व्यवस्था का रोडमैप तैयार करेगा।
-
Patiala Violence: ट्रांसफर होने पर बोले पटियाला के एसएसपी
ट्रांसफर होने पर पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मेरा ट्रांसफर हो गया है और ये सरकार के निर्णय का हिस्सा है और उन्होंने जो निर्णय लिया है मैं उसके मुताबिक चलूंगा।
-
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नागपट्टिनम ज़िले में एक रथ यात्रा के दौरान हुई घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
-
कटेश्वर मंदिर में आदित्य ठाकरे ने की पूजा
आंध्र प्रदेश के तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज पूजा-अर्चना की
-
पीएम मोदी ने लिया संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया।
-
Patiala Violence: पटियाला हिंसा मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज
पंजाब सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पटियाला और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी (पटियाला), दीपक पारिक को नया एसएसपी (पटियाला) और वज़ीर सिंह को पटियाला का नया एसपी नियुक्त किया गया है। पटियाला की घटना पर पटियाला के आईजी राकेश अग्रवाल ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है, शहर में पुलिस गश्त कर रही है।
-
Covid-19 Test In India: ICMR ने दी कोरोना टेस्ट के बारे में जानकारी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,96,640 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में कल तक कुल 83,74,42,023 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
-
संयुक्त सम्मेलन में पहुंचे कई राज्यों के सीएम
दिल्ली के विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल होने कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे। इनमें CM अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, अरुणाचल प्रदेश सीएम पेमा खांडू, मेघालय सीएम कोनराड संगमा और पंजाब सीएम भगवंत मान ने संयुक्त सम्मेलन में हिस्सा लिया।
General MM Naravane Retire: जनरल एमएम नरवणे को दिया गया गार्ड आफ आनर
जनरल एमएम नरवणे को साउथ ब्लाक में गार्ड आफ आनर दिया गया।
-
जनरल एमएम नरवणे ने की राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित
थल सेनाध्यक्ष का पद छोड़ने से पहले जनरल एमएम नरवणे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे। यहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की।
-
Patiala Violence: पटियाला के एसएसपी नानक सिंह का बयान
पटियाला में कल हुई हिंसा के बाद प्रशासन काफी सख्ती बरत रहा है। इस बीच पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि तथ्यात्मक जानकारी पुलिस और प्रशासन द्वारा लोगों को समय-समय पर दी जाएगी। लोग उसी पर विश्वास करे। यदि कोई गलत सूचना फैलाने की कोशिश करता है तो आप लोग पर विश्वास न करे।
-
Covid-19 Cases In India: देश में कोरोना विस्फोट
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 3,688 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है।
कुल मामले: 4,30,75,864
सक्रिय मामले: 18,684
कुल रिकवरी: 4,25,33,377
कुल मौतें: 5,23,803
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,89,90,935,
Patiala Violence: पटियाला में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित
पंजाब सरकार के गृह विभाग के मुताबिक, पटियाला में आज सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित की गई है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
-
09:00 AM, 2022-04-30T12:53:42
UP Loudspeaker: एडीजी कानून-व्यवस्था ने दी जानकारी
यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों से अब तक 45,773 लाउडस्पीकरों को हटाया गया है, जबकि 58,861 लाउडस्पीकरों के ध्वनि स्तर को कम कर मानक के अनुसार लाया गया है।
-
08:47 AM, 2022-04-30T12:53:42
Covid-19 Cases In Delhi: दिल्ली में 24 घंटे में मिले 1,607 नए केस
दिल्ली में 29 अप्रैल को 1,607 नए COVID-19 के नए केस मिले हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले बढ़कर 5,609 हो गए हैं। जबकि सकारात्मकता दर 5.28% है।
-
08:41 AM, 2022-04-30T12:53:42
Covid-19 In Uttarakhand: उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की सीमा पर नहीं होगी कोरोना जांच
उत्तराखंड में बाहर से आने वाले पर्यटकों यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच को लेकर सरकार ने भ्रम की स्थिति दूर कर दी है। मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने बताया कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की सीमा पर कोरोना जांच नहीं होगी। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
-
08:39 AM, 2022-04-30T12:53:42
BHU Iftar Party: छात्रों ने वीसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
बीएचयू के छात्रों ने परिसर में इफ्तार पार्टी के विरोध में वीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सिर मुंडवाया। एक छात्र ने बताया परिसर में कई कमियां है जिसे लेकर हम कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उस पर वीसी साहब का कोई ध्यान नहीं है।
-
08:35 AM, 2022-04-30T12:53:42
Patiala Violence: पटियाला हिंसा मामले में शिवसेना नेता गिरफ्तार
पटियाला के श्री काली देवी मंदिर के पास दो समूहों के बीच कल हुई झड़प में शिवसेना नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक स्थानीय ने बताया कल का माहौल बहुत खराब था अब शांतिपूर्ण है। अभी मंदिर भी खुले हैं और सभी भक्त यहां दर्शन करने आ रहे हैं।
-
08:30 AM, 2022-04-30T12:53:42
Covid-19 Cases In Mizoram: मिजोरम में मिले 83 नए केस
मिजोरम में COVID-19 के 83 नए मामले सामने आए और किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है।
कुल मामले: 2,27,419
सक्रिय मामले: 714
कुल डिस्चार्ज: 2,26,009
कुल मृत्यु: 696 -
08:16 AM, 2022-04-30T12:53:42
भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग बुझाने में जुटा दमकल विभाग
दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में 26 अप्रैल को लगी आग अभी भी कुछ जगहों पर जारी है। दमकल विभाग के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। -
08:09 AM, 2022-04-30T12:53:42
पीएम मोदी आज संयुक्त सम्मेलन को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसके साथ ही सत्र को संबोधित भी करेंगे। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI), न्यायमूर्ति एनवी रमना और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ सभी 25 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
-
08:07 AM, 2022-04-30T12:53:42
Nagaland Assembly: नगा पीपुल्स फ्रंट को बड़ा झटका
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को बड़ा झटका लगा है। नगा पीपुल्स फ्रंट के 25 में से 21 विधायक नागालैंड में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) में शामिल हो गए हैं।