News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश झारखंड नयी दिल्ली पंजाब बंगाल राष्ट्रीय

Breaking Hindi Today : बांग्लादेश और भूटान के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर


नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखकर शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि राउत ने पिछले कुछ दिनों में उनके खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी का इस्तेमाल किया है। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां करंट की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही दक्षिण दिल्ली नगर निगम तीन वार्डों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाएगा।

  • तर्राष्ट्रीय सीमा सांबा सेक्टर में सुरक्षा बलों ने की पेट्रोलिंग

     

    जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा सांबा सेक्टर में एंटी-टनल आपरेशन और पेट्रोलिंग की जा रही है। सुरक्षा बल के एक जवान ने बताया कि हम पूरे एरिया पर प्रतिदिन चेकिंग करते हैं इसके साथ ही पेट्रोलिंग की जाती है। किसी भी मौसम में ये गश्त रुकती नहीं है।

     

    झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की पीएम मोदी से मांग

     

    झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की दिशा और दशा पूरी तरह से केंद्र सरकार पर निर्धारित करती है। पीएम जी एक दिशा-दशा निर्धारित कर दें और पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस भी GST के दायरे में ला दें, तब तो समझा जाएगा पीएम मोदी सही कह रहे हैं।

  • झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीएम मोदी उठाए सवाल

     

    झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि PM ने आज स्वास्थ्य को लेकर बैठक की, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य पर बातें कम और पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा बात की। जिससे बैठक राजनीतिक हो गई। उन्होंने झारखंड का नाम भी लिया तो मुझे लगता है कि बैठक पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही वृद्धि पर सफाई देनी की थी।

  • कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने साधा केंद्र पर निशाना

     

    कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत बढ़ने पर ईंधन की कीमतें बढ़ जाती हैं, लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेहूं की कीमतें बढ़ती हैं, तो किसानों को उस पर एमएसपी नहीं मिलता है। ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर अपने कर्तव्य से केंद्र सरकार बच रही है।

  • पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का बयान

     

    पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने बताया कि 24-25 मरीज़ रोज आ रहे हैं लेकिन सबको माइल्ड लक्षण हैं कोई चिंता का विषय नहीं है। हम लोगों से अपील करेंगे कि वो थोड़ी सावधानी बरतें और भीड़-भाड़ इलाके में मास्क जरूर पहनें।

     

  • उत्तर प्रदेश में हटाए गए 4,258 लाउडस्पीकर

     

    उत्तर प्रदेश के ADG कानून-व्यवस्था पर प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और निर्धारित मानकों के अनुसार 28,186 की आवाज कम की गई है।

  • मेरठ में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

     

    यूपी के मेरठ के एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

     

  • बांग्लादेश और भूटान के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री

     

    विदेश मंत्री डा एस जयशंकर 28-30 अप्रैल 2022 को बांग्लादेश और भूटान की आधिकारिक यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने उनके इस दौरे की जानकारी दी है।

     


  • Covid-19 Review Meeting: पीएम मोदी ने की राज्य सरकारों से अपील

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा बढ़ती गर्मी के समय में हम अलग-अलग स्थानों पर हम आग की बढ़ती हुई घटनाएं देख रहे हैं। पिछले साल कई अस्पतालों में आग लगी, वो बड़ी दर्दनाक स्थिति थी। मेरा सभी राज्यों से आग्रह है कि हम अभी से अस्पतालों का सेफ्टी आडिट कराएं, सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करें।

     


  • Supreme Court: केंद्र सरकार ने मांगा सुप्रीम कोर्ट से वक्त

     

    केंद्र ने देशद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से इस सप्ताह के अंत तक अपना हलफनामा दाखिल करने को कहा है और अंतिम सुनवाई के लिए मामले को 5 मई को सूचीबद्ध किया है।

     


  • Covid-19 Review Meeting: प्रधानंमत्री मोदी ने राज्य सरकारों को दी नसीहत

     

    प्रधानंमत्री मोदी ने कई राज्यों की सरकार पर सवाल उठाए। पीएम मोदी ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा। मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं।

  • Covid-19 Review Meeting: बैठक में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी

     

    प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में सभी वयस्कों के लिए प्रीकाशन डोज भी उपलब्ध है। तीसरी लहर के दौरान हमने हर दिन 3 लाख से अधिक केस देखे। हमारे सभी राज्यों ने इन्हें हैंडल भी किया और बाकी सभी सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों को भी गति दी है। आज भारत के 96 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 15 साल के ऊपर बच्चों को करीब 85 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। मार्च में हमने 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरु कर दिया था। कल 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भी को-वैक्सीन टीके की अनुमति मिल गई है।